पूरे साल भर रहेगी जेबें भरी करें ये आसान उपाय हो जायेंगे मालामाल
पूरे साल भर रहेगी जेबें भरी करें ये आसान उपाय हो जायेंगे मालामाल
हर कोई चाहता है कि यहां नया साल अच्छा रहे। धन और अन्न की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और जीवन को सुखमय व्यतीत करना चाहिए। इन सभी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना अत्यंत आवश्यक है। अगर आप भी धन की देवी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही करें यह उपाय।
करें ये आसान उपाय हो जायेंगे मालामाल
टोटका
किसी कांसे या पीतल की थाली में काजल लगाकर उसे काला कर लें और फिर उस पर चांदी की छड़ी से लक्ष्मीजी का चित्र बना लें। फिर उस चित्र पर ऐश्वर्य लक्ष्मी यंत्र स्थापित करें और उत्तर दिशा की ओर मुंह करके सफेद धोती पहनकर सामने गेहूं के आटे के चार दीपक बनाकर उसमें तेल डालकर जला दें। थाली के चारों कोनों पर कमलगट्टे की माला रखकर इस मंत्र की ५१ माला जप करें। 11 पाठ श्री सूक्त के अवश्य करें मां को श्री सूक्त बहुत ही प्रिय है
मंत्र- ओम ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं फट
जब मंत्र पूरा हो जाए तो आप वहां वही पर सो जाएं आपको माता लक्ष्मी द्वारा शुभ संकेत जरूर मिलेंगे खुशबू छन छन की आवाज चिड़ियों की छेड़खानी की आवाज कुछ दुर्लभ सुगंध या धन की खन खन की आवाज यह संकेत मंत्र सिद्ध होने के बाद जरूर होती है रात भर गूगल की अगरबत्ती और चंदन की अगरबत्ती जलने दीजिए आपको फिर कभी धन संबंधी समस्या नहीं होगी।
- Must readएक पुलिस स्टेशन ऐसा भी
- Must readदैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग
- Must readशिव जी को कितनी बेलपत्र चढ़ाने से होता है चमत्कार
- Must readये 10 छोटे चमत्कारी देवी मंत्र मुसीबतो
- Must readसुखी वैवाहिक जीवन के सटीक उपाय कैसे करें
पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष






Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



