Breaking News

पूरे साल भर रहेगी जेबें भरी करें ये आसान उपाय हो जायेंगे मालामाल

 पूरे साल भर रहेगी जेबें भरी करें ये आसान उपाय हो जायेंगे मालामाल

श्रम वीर भारत न्यूज़ /एस्ट्रलॉजी वास्तु टुडे

पूरे साल भर रहेगी जेबें भरी करें ये आसान उपाय हो जायेंगे मालामाल

 हर कोई चाहता है कि यहां नया साल अच्छा रहे।  धन और अन्न की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और जीवन को सुखमय व्यतीत करना चाहिए।  इन सभी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना अत्यंत आवश्यक है।  अगर आप भी धन की देवी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही करें यह उपाय।

करें ये आसान उपाय हो जायेंगे मालामाल
  टोटका

  किसी कांसे या पीतल की थाली में काजल लगाकर उसे काला कर लें और फिर उस पर चांदी की छड़ी से लक्ष्मीजी का चित्र बना लें।  फिर उस चित्र पर ऐश्वर्य लक्ष्मी यंत्र स्थापित करें और उत्तर दिशा की ओर मुंह करके सफेद धोती पहनकर सामने गेहूं के आटे के चार दीपक बनाकर उसमें तेल डालकर जला दें।  थाली के चारों कोनों पर कमलगट्टे की माला रखकर इस मंत्र की ५१ माला जप करें। 11 पाठ श्री सूक्त के अवश्य करें मां को श्री सूक्त बहुत ही प्रिय है

See also  आज का पंचांग, 06 दिसंबर: शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

  मंत्र- ओम ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं फट

  जब मंत्र पूरा हो जाए तो आप वहां वही पर सो जाएं आपको माता लक्ष्मी द्वारा शुभ संकेत जरूर मिलेंगे खुशबू छन छन की आवाज चिड़ियों की छेड़खानी की आवाज कुछ दुर्लभ सुगंध या धन की खन खन की आवाज यह संकेत मंत्र सिद्ध होने के बाद जरूर होती है रात भर गूगल की अगरबत्ती और चंदन की अगरबत्ती जलने दीजिए आपको फिर कभी धन संबंधी समस्या नहीं होगी।

See also  बरगी बांध के खोले जाएंगे आज 13 गेट:जबलपुर के घाटों का लेवल 20 से 25 फीट तक बढ़ेगा, डेढ़ मीटर ऊंचाई तक खुलेंगे गेट By manu Mishra shramveer Bharat news 15 August 2022

पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights