सलमान खान ने ‘इस’ वजह से अथिया शेट्टी से मांगी माफी
श्रम वीर भारत न्यूज़/ मूवी मसाला/26july
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सलमान ने अपनी एक्टिंग से सिनेमा की दुनिया में अपना नाम बनाया है। फिल्म में सलमान एक्टिव नजर आ रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर सलमान कम एक्टिव रहते हैं। सलमान खान इंस्टाग्राम पर सिर्फ 27 लोगों को फॉलो करते हैं। वह इनमें से सिर्फ सात एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। सलमान ने अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अदाकारा अथिया शेट्टी से माफी मांगी है।
अभिनेता अरबाज खान ने ‘पिंच या चैट शो’ में सलमान का इंटरव्यू लिया था।
अभिनेता अरबाज खान ने ‘पिंच या चैट शो’ में सलमान का इंटरव्यू लिया था। उस वक्त सलमान ने एक मजेदार किस्सा सुनाया और कहा, ‘सुनील शेट्टी, क्या आप मुझे फॉलो करते हैं? यही सवाल पूछा गया था। मैंने जवाब दिया नहीं। लेकिन सुनील मेरे इस जवाब से थोड़ा परेशान हुए। इसलिए मैंने अथिया से माफी मांगी। अथिया से कहो कि मुझे माफ कर दो, शायद भविष्य में मैं उसका पीछा जरूर करूंगा।’
इन दिनों सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसमें सलमान खान एक बार फिर एजेंट अविनाश सिंह की भूमिका निभाएंगे। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक बार फिर जोया के रोल में नजर आएंगी। इसमें सलमान खान के अलावा अभिनेता इमरान हाशमी का भी खास रोल होगा।
- Must readसलमान खान ने इस वजह से अथिया शेट्टी से मांगी माफी
- Must readसावन मास में बेहद पसंद है शिवजी को भेजी गई
- Must readमानसून के दौरान छेदन से बचें






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



