Breaking News

वृद्ध महिला की हमला कर हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश By manu Mishra 8,8,2022

वृद्ध महिला की हमला कर हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश

By manu Mishra 8,8,2022

   

   

थाना मदनमहल मे आज दिनांक 8-8-22 की दोपहर में कालीमठ रोड राम मंदिर के सामने एक महिला की मृत्यु होने की सूचना पर थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ अनिल कुमार अविद्रा उम्र 60 वर्ष निवासी कालीमठ रोड राम मंदिर के सामने मदनमहल ने बताया कि वह श्रीमति केशर बाई चौकसे उम्र 66 वर्ष के मकान मे लगभग 6 माह से किराये से रह रहा है वहीं और भी किरायेदार रहते हेै उसके घर में पानी नही था मोटर की बटन मकान मालिक के यहां लगी थी उसने दरवाजा खटखटाया कोई आवाज नहंीं आई , उसने आसपास के लोगों को बताया और उढ़के हुये दरवाजे को खोलकर देखा टीव्ही चालू थी अंदर जाकर देखा आलमारी खुली थी एंव कपड़े पलंग पर बिखरे हुये थे तथा बगल वाले कमरे मे जिसमें कोई किरायेदार रहता था उसके दरवाजे की चटकनी केशर बाई के कमरे की ओर लगी थी , कमरे की चटकनी को खोलकर देखा तो केशर बाई मृत अवस्था में किचिन वाले कमरे में खून से लथपथ पड़ी थीं दोनों पैर बिजली के तार से तथा दोनों  हाथ  नायलॉन की रस्सियों से बंधे थे एवं चेहरा चादर तकिया एवं रजाई से ढका था।  

See also  कछुआ धन और समृद्धि लाता है ज़रूर करे ये चमत्कारी उपाय

                   घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं मौके पर पहुंचे।

                 दौरान जांच मर्ग पंचनामा कार्यवाही, शव निरीक्षण दौरान मृतिका के सिर पर दाहिनी आंख के ऊपर दाहिने तरफ नाक के पास एवं ललाट पर चोट आने से घटनास्थल पर काफी खून निकला हुआ था शव खून से लथपथ पाया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस वस्तु से चोट पहुंचाकर केशर बाई चौकसे की हत्या करना पाये जाने पर  शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये  धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

See also  पूरे साल भर रहेगी जेबें भरी करें ये आसान उपाय हो जायेंगे मालामाल

              *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा अज्ञात आरोपी की  पतासाजी कर  शीघ्र  गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीजर वर्मा  के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल स्टाफ की टीम गठित कर लगायी गयी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights