America: भारतीय मूल के व्यक्ति ने चट्टान से जानबूझ कर गिराई टेस्ला कार, बैठे थे पत्नी और बच्चे, मामला दर्ज
जिस समय बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा, कार चट्टान से 250 से 300 फीट नीचे थी। कार से चार साल के लड़के और नौ साल की लड़की को बचा लिया गया। वहीं, हेलीकॉप्टर की मदद से कार में फंसे दोनो वयस्कों को बाहर निकाला गया।
अमेरिका में भारतीय मूल के एक 41 वर्षीय व्यक्ति पर हत्या के प्रयास और बाल शोषण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कैलिफोर्निया के धर्मेश ए पटेल ने जानबूझकर अपनी कार को चट्टान से नीचे गिरा दिया। जिस समय यह घटना हुई, कार में उसकी बीबी और दो बच्चे बैठे हुए थे। चारों लोगों को कार से बाहर निकाल लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाईवे पेट्रोल ने एक बयान में कहा कि आरोपी व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैन मेटो काउंटी जेल में रखा जाएगा।
गड्ढे से बचने की कोशिश में ट्रक के नीचे आई 22 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मौके पर ही मौत
250 से 300 फीट नीचे गिरी कार
हाईवे पेट्रोल के अधिकारियों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटना के बाद 911 पर कॉल किया। जिस समय बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा, कार चट्टान से 250 से 300 फीट नीचे थी। सोमवार को सैन मेटो काउंटी में डेविल्स स्लाइड में चलाए गए बचाव अभियान में कार से चार साल के लड़के और नौ साल की लड़की को बचा लिया गया। वहीं, हेलीकॉप्टर की मदद से कार में फंसे दोनो वयस्कों को बाहर निकाला गया। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच में जानबूझ कर कार गिराने का मामला
अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हुई जांच में सामने आया है कि कार को जानबूझ कर चट्टान से नीचे गिराया गया था। राहत की बात यह है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी चारों कार सवार बच गए। दोनों बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



