
ज़माना काफी आगे बढ़ चुका है और जिन बातों को हम पहले चार लोगों के बीच में डिस्कस नहीं करना चाहते थे, अब उसे लोग मुद्दा बनाकर बहस भी करते हैं और सैकड़ों लोगों के बीच शेयर भी करते हैं. ऐसी ही एक लड़की का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जो कैमरे पर लोगों के साथ कुछ ऐसा शेयर कर रही है, जिसे लोग सिर्फ अपने दोस्तों और सहेलियों का ही बताना पसंद करते हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए लड़की ने बहुत ही मज़ेदार तरीका अपनाया है.
तालिया लेविस कोल (Talia Lewis Cole) नाम की लड़की ने बाकायदा लैपटॉप पर PPT के ज़रिये बताया है कि उसने साल 2022 में कितने लोगों को किस (Woman Made PPT Of Kisses in a Year) किया और हर बार उसका एक्सपीरियंस कैसा रहा. सोशल मीडिया पर उसका ये क्लिप वायरल हो रहा है. लोगों को ब्रेकअप का बिल बनाने के लिए प्रेज़ेंटेशन और एक्सेल शीट का इस्तेमाल करते हुए आप देख चुके हैं, अब किसेज़ को डिस्कस करने के लिए पीपीटी भी देख लीजिए.
ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण इलाके में गोलीबारी, दो पुलिस अधिकारियों समेत छह लोगों की मौत
सोशल मीडिया पर सबको दिखाया प्रेज़ेंटेशन
पेशे से एनफ्लुएंसर और मॉडल तालिया लेविस कोल ने टिकटॉक पर अपने फॉलोअर्स के साथ एक अजीबोगरीब सी चीज़ शेयर की है. उसने बहुत ही क्रिएटिव अंदाज़ में क्लिप बनाई है, जिसमें वो एक लैपटॉप के साथ दिखाई दे रही है, जिसकी स्क्रीन पर लिखा हुआ है ‘2022 Kisses’ यानि साल 2022 के 12 महीने में किए गए किस. 20 साल की तालिया ने बताया कि उसने सालभर में 10 किस किए, जो 18-32 साल के लोगों के बीच हुए. लड़की ने बताया कि इस प्रेज़ेंटेशन को बनाने में उसे वक्त लगा लेकिन ये काफी मज़ेदार था.
तालिया ने स्लाइड में महीने और एक्सपीरियंस के हिसाब से एक-एक किस को अलग-अलग श्रेणियों में डाला है. उन्होंने ये भी बताया कि कुछ के बारे में उन्हें बिल्कुल भी याद नहीं है. तालिया के टिकटॉक पर करीब 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उसके इस क्लिप को 1.8 मिलियन यानि 18 लाख बार देखा गया है. लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए वीडियो को काफी मज़ेदार कहा है और माना कि वे भी ऐसा कुछ करना चाहेंगे. कई यूज़र्स ने लड़की की क्रिएटिविटी और ईमानदारी की भी तारीफ की है.





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



