January 8, 2023
Shramveerbharat news india
बांदा: बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, फसल की रखवाली करने गए किसान की ठंड से मौत

बांदा के बबेरू में रात को खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान की ठंड लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में किसान की बेटी का रिश्ता तय हुआ था. बेटी की डोली उठने से पहले ही पिता की मौत हो गई. फिलहाल किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के बांदा में इन दिनों भीषण ठंड का कहर जारी है. हर तरफ सर्द हवाएं और कोहरा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान की ठंड लगने से मौत हो गई. मामला बबेरू तहसील के पड़री गांव का है. किसान की मौत के बाद से गांव में कोहराम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, 45 वर्षीय किसान भूरा यादव यहां गाव में 2 बेटों और 5 बेटियों के साथ रहता था. पिता की मौत के बाद से घर में बेटे और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि किसान की एक बेटी का हाल ही में रिश्ता तय हुआ था. बस शादी की तारीख निकलना बाकी था. जहां परिवार बेटी की शादी को लेकर उत्साहित था तो वहीं अब किसान की मौत से इस घर में मातम छा गया है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है. मृतक के भाई ने बताया कि उसका बड़ा भाई रोज रात को खेतों की रखवाली के लिए वहीं रात को सोता था. शनिवार रात को खाना खाने के बाद रोजाना की तरह वह खेतों में चला गया.
लेकिन रविवार सुबह जब वह घर लौटा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई. घर वाले तुंरत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. ज्यादा तबीयत खराब होने से डॉक्टरों ने किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन जैसे ही घर वाले किसान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि एक भूरा यादव को जब परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बबेरू के SDM रविंद्र कुमार ने बताया कि पड़री गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मौत का कारण जानने के लिए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



