Breaking News

भारी बारिश के बीच लाखों की चोरी:जबलपुर में परिवार गया हुआ था ससुराल, मौके का फायदा देख चोरों ने लगा दी सेंध By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 22,8,2022

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 भारी बारिश के बीच लाखों की चोरी:जबलपुर में परिवार गया हुआ था ससुराल, मौके का फायदा देख चोरों ने लगा दी सेंध

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 22,8,2022

बरसात के बीच सूने घर में चोरों की धावा।

भारी बारिश के बीच लाखों की चोरी:जबलपुर में परिवार गया हुआ था ससुराल, मौके का फायदा देख चोरों ने लगा दी सेंध By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 22,8,2022  बरसात के बीच सूने घर में चोरों की धावा।


मदनमहल थाना अंतर्गत कालीमठ लाखों रुपए की चोरी हो गई। जहां चोरों ने भारी बारिश के बीच मौका देते हुए हजारों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के कीमती जेवर घर से पार कर दिए। कालीमठ निवासी मुकेश उपाध्याय (53) अपने परिवार के साथ शनिवार को पनागर स्थित ससुराल गए हुए थे। परिवार का प्लान रविवार को शाम तक लौटने का था। लेकिन शहर में हो रही भारी बारिश के कारण परिवार ने अपना प्लान बदल दिया। और सोमवार को सुबह घर जाने का प्लान बनाया। लेकिन इसी बीच चोरों ने सुना घर देखते हुए भारी बरसात के बीच धावा बोल दिया।

See also  जबलपुर: प्राणघातक हमला करने वाले फरार तीनों आरोपी और संरक्षण देने वाले 2 गिरफ्तार

पड़ोसी ने फोन लगा कर दी सूचना

जिसके बाद पड़ोसी ने सुबह फोन लगाकर जानकारी दी। कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद मुकेश का परिवार सुबह ही अपने घर कालीमठ पहुंचे। जहां उन्होंने देखा की तीन तिजोरी में रखे करीब 47 हजार की नकदी और सोने-चांदी के कीमती जेवर जिसमें करीब 400 ग्राम चांदी और 5 तोला सोना अलमारी से गायब था। चोरी के बाद इसकी सूचना मदन महल पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर मदन महल पुलिस पहुंची। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights