कुण्डम एवं पनागर पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 14 जुआड़ी गिरफ्तार, फरार 7 जुआडियों की तलाश, नगद 15 हजार 890 रूपये तथा 4 मोटर सायकिलें एवं 1 कार जप्त
By manu Mishra श्रम वीर भारत न्यूज़ 4 अगस्त 2022
![]() |
फोटो प्रतीकात्मक फोटो |
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो |
Mp news Jabalpur पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातयात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा उप पुलिस अधीक्षक कुण्डम श्रीमति अपूर्वा किलेदान, नगर पुलिस अधीक्षक पनागर श्रीमति प्रियंका किरचाम के नेतृत्व में थाना कुण्डम एंव पनागर की टीम द्वारा जुआ खेल रहे 14 जुआडियो से 15 हजार 890 रूपये तथा 4 मोटर सायकिले एवं 1 कार जप्त की गयी है।
@ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); @
थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि दिनांक 2-8-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सहदरा के जंगल में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं, सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जन्हा एक कार एवं 4 मोटर सायकिल खडी दिखाई दी, थोड़ा आगे जाने पर पहाड़ी के नीचे लगभग 15-20 जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे घेराबंदी कर 6 जुआरियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः राकेश गुप्ता निवासी ग्राम कुंवा जिला कटनी , सतीश कुमार अग्रवाल , रीतेश गुप्ता दोनों निवासी शहपुरा जिला डिण्डोरी , श्रीराम साहू निवासी जनपद पंचायत रेस्ट हाउस के पास शहपुरा जिला डिण्डौरी, संतोश साहू निवासी निवासी वार्ड नम्बर 14 शहपुरा जिला डिण्डौरी , राममिलन झारिया निवासी ग्राम सहसन थाना पाटन बताये पूछताछ करने पर सभी ने कुण्डम निवासी गुड्डू बर्मन एवं टीनू सेन, सिहोरा निवासी रज्जू उर्फ राजू अग्रवाल, रामलाल बर्मन निवासी ग्राम कुंवा जिला कटनी, ब्रजेश सिंह ठाकुर निवासी कन्वास थाना शहपुरा जबलपुर, गोलू गुप्ता एवं आकाश अग्रवाल निवासी शहपुरा जो कि पुलिस को देखकर भाग गये है के बुलाने पर उनके साथ जुआ मन्ना खेलने आना बताये। पकड़े गये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते, नगदी 12 हजार रूपये, दरी , प्लास्टिक की त्रिपाल, पानी के पाउच की 2 बोरियां एवं घटना स्थल के पास से कार क्रमांक एमपी 21 सीए 5757 , मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमटी 8424, एमपी 52 एमसी 4156, एमपी 52 एम बी 6502, एमपी 20 एन एन 2691 जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार जुआडी गुड्डू बर्मन, टीनू सेन, रज्जू उर्फ राजू अग्रवाल, रामलाल बर्मन, ब्रजेश सिंह ठाकुर, गोलू गुप्ता, आकाश अग्रवाल की तलाश जारी है उक्त सभी जंगल का लाभ लेकर मौके से फरार हो गये हैं।
*उल्लेखनीय भूमिका-* जुआरियों को ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक राजेश सैनी, प्रधान आरक्षक कमल, आरक्षक कीरत रघुवंशी, राज नागवंशी, प्रदीप गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के.सोनी ने बताया कि दिनांक 2-8-22 की देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मनियारी मे मक्खन यादव के घर सामने कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, ग्राम मनियारी में मक्खन यादव के घर के सामने कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव जुआ मन्ना खेलते हुये दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया , नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम गगन कोल, दशरथ यादव, प्रहलाद यादव , राजेन्द्र गोटियां ,गनपत गोटिया पाचों निवासी ग्राम मनियारी खुर्द, अरविन्द चौधरी, शरद बर्मन निवासी ग्राम सरसवंा, दौलत बर्मन निवासी ग्राम पिपरिया मनियारी बताये जुआरियों के पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 3 हजार 890 रूपये जप्त करते हुये जुआरियेां के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* जुआरियों को ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक राममिलन रजक, आरक्षक मोनू करारे, जयप्रकाश, नरेन्द्र चौरिया, विवेक चौधरी , युवराज सिंह, रूपेश सहारे की सराहनीय भूमिका रही।