Breaking News

एमपी न्यूज़ जबलपुर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस की कार्यवाही ट्रक में लोड डम्फर का कटा हुआ चेचिस, इंजन तथा डम्फर एवं क्रेसर का स्क्रैप कीमती लगभग 5 लाख रूपये का जप्त By manu Mishra 2agust 2022

एमपी न्यूज़ जबलपुर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस की कार्यवाही ट्रक में लोड डम्फर का कटा हुआ चेचिस, इंजन तथा डम्फर एवं क्रेसर का स्क्रैप कीमती लगभग 5 लाख रूपये का जप्तBy manu Mishra 2agust 2022

          

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों,  अवैध कारोबारियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


           आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  अधारताल श्रीमती प्रियंका किरचाम के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एंव थाना अधारताल पुलिस द्वारा ट्रक में लोड डम्फर का कटा हुआ चेचिस, इंजन तथा डम्फर एवं क्रेसर का स्क्रैप कीमती लगभग 5 लाख रूपये का जप्त किया गया है।

 @ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); @         

थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 2/8/2022 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 0021 में करोंदा नाला ट्रांसपोर्ट नगर मे खडा है  जिसमें लोहे का कबाड़ स्क्रैप लोड है, सम्भवतः स्क्रैप चोरी का है।

                 सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा करोंदा नाला ट्रांसपोंर्ट नगर में दबिश देते हुये ट्रक क्रंमांक एमपी 20 एचबी 0021 को चैक किया गया जिसमें डम्फर का कटा हुआ चेचिस, इंजन तथा डम्फर एवं क्रेसर का स्क्रैप लोड होना पाया गया, डाईवर ने नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप कुमार त्रिपाठी बताया जिससे उपरोक्त स्क्रैप के सम्बंध में पूछताछ की गयी पूछताछ पर कोई दस्तावेज पास मे नही होना बताते हुये बताया कि अख्तर भाईजान ने उसे सीएससी ट्रेडर्स कहानी जिला सिवनी से गाडी का लोहे का स्क्रैप अपने दोस्त अब्दुल लुकमान खान की मदद से लोड करवाकर ट्रांसपोर्ट नगर जबलपुर के बस्सू भाईजान  के कबाड़खाने  में खाली  करने को कहा था, जो उक्त माल लोड कर वह बस्सू कबाडी के पास अनलोड करने आया था। ट्रक क्रंमाक एमपी 20 एचबी 0021 में लोड डम्फर का कटा हुआ चेचिस, इंजन तथा डम्फर एवं क्रेसर का स्क्रैप कीमती लगभग 5 लाख रूपये का चोरी का होने के संदेह पर जप्त करते हुये प्रदीप कुमार त्रिपाठी, अख्तर भाईजान, अब्दुल लुकमान, बस्सू उर्फ वसीम मंसूरी के विरूद्ध थाना अधारताल में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* ट्रक में लेाड स्क्रैप चोरी का होने के संदेह पर जप्त करने में थाना अधारताल के उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक महेंद्र जायसवाल क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र बिलोहा, मृदुलेश शर्मा, वीरेन्द्र सिंह,  प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी,  आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, मुकुल गौतम, मोहित, जय प्रकाश एवं थाना अधारताल के उप निरीक्षक भरत सिंह बागरी, प्रधान आरक्षक मोहन, आरक्षक पंकज, इंद्रकुमार आशीष की सराहनीय भूमिका रही।

See also  गुरू पूर्णिमा को करे ये उपाय हो जायेंगे माला माल गुरु पूर्णिमा 2021: दिन मनाने के लिए तैयार होने वाली तिथि, समय और खाद्य पदार्थ
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights