बनना है गोरा तो लगाएं मुल्तानी मिट्टी हल्दी और गुलाब जल यदि आपको गोरा होना है और स्मूथ त्वचा चाहिए तो आजमाएं यह ब्यूटी टिप्स गुलाब के जल को मुल्तानी मिट्टी के साथ एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे में लगाने से और आधा घंटा सुखाकर धोने से चेहरा कुछ ही दिनों में ग्लोब आने लगता है हल्दी और मुल्तानी मिट्टी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो हमारे त्वचा के रोगियों को खोल के उनको स्मूथ और गोलू युक्त बना देते हैं हजारों सालों से मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का गुलाब के जल के साथ प्रयोग अमृत के समान हमारे राजा महाराजा आएं और घरेलू महिलाएं करते रहेंगे यदि इनका उपयोग प्रतिदिन करते हैं तो देखना गोरा रंग तो पाएंगे साथ में एक सुंदर स्मूथ स्किन ब्लू के साथ मिलेगी इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है कुछ परहेज रखें इनके साथ खटाई का सेवन कम कर दें कील मुहासे और दाने जाने में आसानी हो जाती है अगले लेख के साथ जरूर पढ़े अगला लेख आंवला के फायदे बालों के लिए पंडित
मनुु मिश्रा