Breaking News

जबलपुर में लाखों के सोने के बिस्किट और 14 लाख रुपए कैश पकड़ाया- देखें वीडियो

जबलपुर में लाखों के सोने के बिस्किट और 14 लाख रुपए कैश पकड़ाया- 

जबलपुर में लाखों के सोने के बिस्किट और 14 लाख रुपए कैश पकड़ाया

Gold Rate,Gold Rate Today,Cheapest Gold In Mp,Buy Cheapest Gold,Cheapest Gold Loan,Gold Rate High,Gold Rate Today,Gold Rate Per 10 Gram,Today Gold Rate,Sasta Sona ,Sasta Gold Kaha Milta Hai,Gold Kaha Milta Hai,Black Gold Smuggler,Gold Smuggler Caught,Gold Smuggler,

जबलपुर। पुलिस ने सोने की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। जिसके पास से बड़ी मात्रा में सोने के बिस्किट व 14 लाख रुपए नकद मिला है। साथ ही तस्करी के लिए उपयोग में लाई जा रही कार भी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार पोर्ट ब्लेयर निवासी जय और जगदीश नाम पिछले पांच छह सालों से गुजरात कच्छ में रहा है। सादिक निवासी गुजरात, मोहसिन,जाकिर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। एक व्यापारी को सस्ता सोना देने के लिए प्रलोभन दिया और सौदा करने पहली बार जबलपुर आए हैं। 19 नकली बिस्किट हैं जबकि ये नकली निकले। सुनारों ने जब इसे काटा तब इनकी पोल खुली है। आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सोना चांदी का व्यापार करने वालों के नाम पर पहले भी जबलपुर में बड़ी रकम पकड़ी जा चुकी है। रेलवे स्टेशन में आरपीएफ द्वारा कई मामले ऐसे पकड़े गए हैं। इसी बात को लेकर पुलिस अब सक्रिय हो चुकी है कि जबपलुर सोना चांदी की तस्करी का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है।

See also  गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी देशी पिस्टल एवं गांजे के साथ पकड़ा गया, देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस एवं 7 किलो गांजा कीमती 1 लाख रूपये का तथा मोबाईल जप्त By manu Mishra 22July 2022
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights