Breaking News

लॉकडाउन में अब और ज्यादा पाबंदियां, बाहर निकले तो खैर नहीं By: Manu Mishra

लॉकडाउन में अब और ज्यादा पाबंदियां, बाहर निकले तो खैर नहीं

आज से किराना दुकानें भी बंद, वाहन ठेलों से घरों तक आ रहा जरूरी सामान

जबलपुर। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों के कारण लॉकडाउन में पाबंदिया पहले से ज्यादा होंगी। गुरुवार से किराना दुकानें नहीं खुलेंगी। लोगों को केवल होम डिलेवरी से वस्तुएं मिल सकेंगी। सब्जी एवं फल मंडी में कारोबार का समय कम किया गया है। इस बीच जनसामान्य सीधे मंडी में फल या सब्जियां खरीदने नहीं जा सकेंगे। अब केवल हाथ ठेला या अन्य चलित माध्यमों के जरिए कॉलोनी और मोहल्लों में इसका विक्रय हो सकेगा। अत्यावश्यक सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।

See also  थाने से 100 कदम कीदूरी पर ज्वेलरी शोरूम के साइड चैनल गेट के ताले काट कर सोने-चांदी के जेवर चुराने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 16, agust 22

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने गुरुवार से 22 अप्रैल तक संशोधित आदेश जारी किया है। इसमें जबलपुर नगर निगम एवं छावनी परिषद सीमा क्षेत्र के भीतर सभी किराना दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। सामग्री की आपूर्ति केवल होम डिलेवरी के माध्यम हो सकेगी। इसी तरह सब्जी मंडी तथा फ ल एवं सब्जियों की दुकानों को भी प्रतिदिन सुबह 4 बजे से सुबह 9 बजे तक के स्थान पर सुबह 4 बजे से 8 बजे तक ही खुली रखने की अनुमति दी गई है । सुबह आठ बजे के बाद सब्जी एवं फ ल का विक्रय केवल चलित वाहन या अन्य साधन के माध्यम से विक्रेता द्वारा फेरी लगाकर घर-घर जाकर किया जा सकेगा।

See also  लॉक कार में मिला डिप्टी मैनेजर का शव:जबलपुर में 2 दिन पहले ही कटनी से हुआ था ट्रांसफर, पुलिस ने मामले की खोजबीन की शुरू

 

lockdown.jpg

सडक़ों पर निकल रहे लोग
उधर बुधवार की दोपहर को भी सडक़ों पर बड़ी संख्या में लोग निकले। थोक किराना बाजार मुकादमगंज सहित शहर के अन्य बाजारों में भी खरीदारी करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

घर पर मिलेंगी सुविधाएं, वेबसाइट पर डाली सूची
लॉकडाउन में लोगों को घर पर कई प्रकार की सेवाएं मिलेंगी। जो लोग या दुकानदार इस दौरान अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे उनकी सूची जिला प्रशासन के द्वारा अपनी वेबसाइट जबलपुरडॉटएनआइसडॉटइन के पेज पर प्रदर्शित की गई है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला ने बताया कि नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर के निर्देश पर सेवा देने वालों की सूची एवं उनके मोबाइल नंबर वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। इसमें 22 सौ से अधिक किराना एवं सब्जी विक्रेताओं की सूची है। 256 मोबाइल, डीटीएच, एसी सुधारक तथा इलेक्ट्रीकल्स, 72 से अधिक प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन व वाटर प्यूरीफायर सर्विस को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि लोग वेबसाइट से सूची अपलोड कर सकते हैं।

See also  दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचाग 22अगस्त2021 Jabalpur, India Daily Panchang Today's Auspicious Panchang 22August2021 Jabalpur, India श्रम वीर भारत न्यूज़ एस्ट्रोलॉजी वास्तु
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights