Breaking News

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, कचरा गाडी में ले जाना पड़ा शव

 

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, कचरा गाडी में ले जाना पड़ा शव

Newstrack
/
देश
/

मुंबई: महाराष्‍ट्र में कोरोना संकट बढ़ चुका है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा भी दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है। इसी के चलते राज्‍य में लॉकडाउन लगाने संबंधी निर्णय को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी है। अब इन सभी के बीच राज्‍य से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस घटना को महाराष्‍ट्र के धुले का बताया जा रहा है जिसमे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जी दरअसल धुले में एक 70 साल के बुजुर्ग के शव को कचरे वाले वाहन में लाना पड़ा। हुआ यूँ की बुजुर्ग को बीते दिनों ही कोरोना संक्रमण हो गया था।

See also  मेट्रो हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की सुंदर सुविधा

उसके चलते उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। बीते शुक्रवार को वह अस्‍पताल से वापस घर आए थे लेकिन उसी दिन ही घर पर उनकी मौत हो गई। अब इस मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी ओर से बुजुर्ग का शव गांव से ले जाने के लिए प्रशासन से एंबुलेंस की मांग की गई थी, लेकिन करीब दस घंटे इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आई। अंत में मज़बूरीवश बुजुर्ग के शव को कचरे की गाड़ी में अंतिम संस्‍कार के लिए ले जाया गया है। प्रशासन की इस लापरवाही की कहानी अब तेजी से वायरल हो रही है।

See also  लॉकडाउन में छूट पड़ी भारी? देश में 24 घंटे में सर्वाधिक 195 मौतें और 3900 नए केस

आपको हम यह भी बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हालात चिंताजनक बने हुए हैं। यहां बीते शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,411 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,43,951 पहुंच चुकी है। इसके अलावा संक्रमण से एक दिन में 309 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 57,638 हो चुकी है। जी दरअसल राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में इस समय 5,36,682 संक्रमितों का उपचार चल रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights