Breaking News

मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 13 अप्रैल को संभाल सकते हैं पदभार सुशील चंद्रा होंगे मुख्य निर्वाचन आयुक्त

 

 मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 13 अप्रैल को संभाल सकते हैं पदभार

News shramveerbharat
नई दिल्ली: सुशील चंद्रा का देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) बनना पक्का हो गया है. वह अभी चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने की परंपरा के लिहाज से माना जा रहा है कि सुशील चंद्रा ही नए CEC होंगे.

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से भी उनके नाम पर मुहर लगा दी गई है. सुशील चंद्रा 13 अप्रैल यानी कि मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे. इस बारे में आदेश किसी भी वक़्त जारी हो सकता है. बता दें कि इससे पहले सुनील अरोड़ा मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर थे. अब सुशील चंद्रा की इस पद तैनाती होगी. उनका यह कार्यकाल 14 मई 2022 तक रहेगा. चंद्रा को 14 फरवरी 2019 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. अब वह CEC बनने वाले हैं. चुनाव आयोग में कार्यभार संभालने से पहले चंद्रा CBDT के अध्यक्ष थे.

See also  सरकार सबके लिए है,थोथा नारा नहीं बल्कि संकल्प होना चाहिए‑अखिलेश

बता दें कि सुशील चंद्रा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग मणिपुर, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और यूपी में विधानसभा चुनाव कराएगा. इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर पूरा हो रहा है. जैसे उत्तर प्रदेश विधान सभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को ख़त्म हो रहा है.

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights