Breaking News

निया शर्मा ने फाड़ डाली अपनी जीन्स, फोटोज देखकर उड़े फैंस के होश

 

निया शर्मा ने फाड़ डाली अपनी जीन्स, फोटोज देखकर उड़े फैंस के होश

News shramveer bhart

टेलीविज़न की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा सोशल मीडिया पर सक्रीय रहती हैं। वह अपनी तस्वीर तथा वीडियोज से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। अब निया ने अपनी नवीनतम तस्वीर साझा की है जिसमें उनका हॉट अवतार देखकर आप अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे। निया ने ब्लैक शॉर्ट टॉप के साथ ब्लैक रिप्पड जीन्स की तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कैप और व्हाइट जूते पहने हैं। इन तस्वीरों को साझा करने के साथ निया ने कहा कि उन्होंने स्वयं अपनी जीन्स फाड़ी है। निया ने लिखा, तो क्या हुआ यदि मैंने स्वयं अपनी जीन्स फाड़ी है।

See also  दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 5 अगस्त2021 Jabalpur, India

https://www.instagram.com/p/CNct0o2Fp61

निया की इस तस्वीर पर प्रशंसक उनकी हॉटनेस की प्रशंसा कर रहे हैं। वे कमेंट कर रहे हैं कि टेलीविज़न जगत में आपके जैसी बिंदास तथा हॉट कोई नहीं है। निया ने अपना एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह अपनी फ्रेंड के साथ अपनी बिल्डिंग के नीचे ही डांस कर रही हैं। इस के चलते दोनों ने पिंक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी है जिसमें बार्बी लिखा है। निया के डांस मूव्स देखकर आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे। इस वीडियो को साझा करने के साथ निया ने लिखा, क्लब बंद हैं, किन्तु मेरी आत्मा डांस करना चाहती है।

See also  *नवदुर्गोत्सव एवं मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights