कोरोना पॉजिटिव पवनदीप ने सभी को किया हैरान, बंद कमरे से दी शानदार परफॉर्मेंस

नई दिल्ली. टीवी सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आयडल 12 (Indian Idol 12)’ के पॉपुलर कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इससे पहले के शो होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, वायरस के संक्रमण से ग्रस्त होने के कारण पवनदीप राजन को होटल के एक कमरे में क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसी बीच शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पवनदीप बंद कमरे में जबरदस्त परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, शो के आज (रविवार) के एपिसोड में आनंद जी गेस्ट बनकर पहुंचेंगे और उनके सामने पवनदीप बंद कमरे से ही गाना गाएंगे. आज के शो में पवनदीप ‘और इस दिल में क्या रखा है’ गाने गाते हुए दिखाई देंगे. पवनदीप केवल गिटार की मदद से ही शानदार परफॉर्म करतेनजर आएंगे. उनकी परफॉर्मेंस देखकर सभी जज उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देंगे. वहीं गेस्ट आनंद जी कहेंगे कि पवन तो पवन है. शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है और इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है.
दरअसल, शो के आज (रविवार) के एपिसोड में आनंद जी गेस्ट बनकर पहुंचेंगे और उनके सामने पवनदीप बंद कमरे से ही गाना गाएंगे. आज के शो में पवनदीप ‘और इस दिल में क्या रखा है’ गाने गाते हुए दिखाई देंगे. पवनदीप केवल गिटार की मदद से ही शानदार परफॉर्म करतेनजर आएंगे. उनकी परफॉर्मेंस देखकर सभी जज उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देंगे. वहीं गेस्ट आनंद जी कहेंगे कि पवन तो पवन है. शो के टेलीकास्ट होने से पहले ही यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है और इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है.





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



