कैरेबियाई द्वीप के ला सॉफरीयर ज्वालामुखी में विस्फोट, हुई राख की बारिश श्रम वीर भारत न्यूज़
Pratibha
/
Politics
/
1 hr ago

कैरेबियाई द्वीप सेंट विंसेंट पर दशकों से निष्क्रिय पड़े ला सॉफरीयर ज्वालामुखी में धमाका हो गया. यह घटना इतनी भायनक थी कि आसपास के क्षेत्र में राख का बारिश सी हो गई. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि स्थानीय लोगों को भागकर अन्य स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है. हालांकि, सरकार ने भी उन्हें क्षेत्र खाली करने और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा था. सेंट विंसेंट और द ग्रेनेडाइंस की सबसे ऊंची चोटी माने जाने वाले ला सॉफरियर में कई शक्तिशाली धमाके हुए. ज्वालामुखी में हुआ इस धमाके की वजह से गर्म राख और धुआं हवा में 6 हजार मीटर की ऊंचाई तक फैल गए. यह जानकारी स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने दी है.





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



