एमपी न्यूज़ नर्मदापुरम में छात्रा ने भाई से शादी की:शादी के 4 माह बाद दोनों घर से भागे, 5 दिन बाद जबलपुर में मिले
By manu Mishra 31July 2022
नर्मदापुरम शहर में भाई और बहन की शादी का मामला सामने आया
नर्मदापुरम शहर में भाई और बहन की शादी का मामला सामने आया है। बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा ने अपने ही ताऊ के बेटे से 4 माह पहले अप्रैल में तिलक सिंदूर में शादी कर ली थी। फिर अपने-अपने घर में रह रहे थे। परिवार से शादी कराने काे कहा, वे नहीं माने। 25 जुलाई काे दाेनाें मुंबई भाग गए।
@ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); @
युवती 21 साल की है और युवक 26 का है। युवती बीकॉम की परीक्षा देने का कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक नहीं लाैटी ताे परिजन ने सूचना कोतवाली में दी। छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। एएसआई रघुनंदन मंसाेरे ने बताया दूर के रिश्ते में दोनों भाई-बहन हैं। दाेनाें पहले नर्मदापुरम से पहले मुंबई गए। वहां एक दिन रुकने के बाद ट्रेन से मैहर पहुंचे। फिर जबलपुर में मामा के घर पहुंचे, जिन्हाेंने पुलिस काे सूचना दी। काेतवाली पुलिस दाेनाें काे नर्मदापुरम लेकर आई। दोनों के बयान लिए गए। छात्रा ने उस युवक के साथ ही रहने की बात कही है।






Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



