Breaking News

एमपी न्यूज़ नर्मदापुरम में छात्रा ने भाई से शादी की:शादी के 4 माह बाद दोनों घर से भागे, 5 दिन बाद जबलपुर में मिले By manu Mishra 31July 2022

 एमपी न्यूज़ नर्मदापुरम में छात्रा ने भाई से शादी की:शादी के 4 माह बाद दोनों घर से भागे, 5 दिन बाद जबलपुर में मिले

By manu Mishra 31July 2022

नर्मदापुरम शहर में भाई और बहन की शादी‎ का मामला सामने आया


नर्मदापुरम शहर में भाई और बहन की शादी‎ का मामला सामने आया है। बीकॉम फर्स्ट‎ ईयर की छात्रा ने अपने ही ताऊ के बेटे से‎ 4 माह पहले अप्रैल में तिलक सिंदूर में शादी कर ली थी।‎ फिर अपने-अपने घर में रह रहे थे। परिवार‎ से शादी कराने काे कहा, वे नहीं माने। 25‎ जुलाई काे दाेनाें मुंबई भाग गए।

@ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); @

See also  जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते शातिर बदमाश अजीत उर्फ अप्पी सोनकर चाकू सहित गिरफ्तार, लंबित 2 वारंटो में भी की गयी गिरफ्तारी By manu Mishra 29जुलाई2022

युवती 21‎ साल की है और युवक 26 का है। युवती‎ बीकॉम की परीक्षा देने का कहकर घर से‎ निकली थी। देर शाम तक नहीं लाैटी ताे‎ परिजन ने सूचना कोतवाली में दी। छात्रा‎ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।‎ एएसआई रघुनंदन मंसाेरे ने बताया दूर के‎ रिश्ते में दोनों भाई-बहन हैं। दाेनाें पहले नर्मदापुरम से पहले मुंबई गए। वहां एक दिन रुकने के बाद ट्रेन से‎ मैहर पहुंचे। फिर जबलपुर में मामा के घर‎ पहुंचे, जिन्हाेंने पुलिस काे सूचना दी।‎ काेतवाली पुलिस दाेनाें‎ काे नर्मदापुरम लेकर आई।‎ दोनों के बयान लिए गए। छात्रा ने उस युवक के साथ ही रहने की बात कही है।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  मध्यप्रदेश में 5G सेवा इसी महीने महाकाल लोक से शुरू होगी
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights