Breaking News

पनीर के अद्भुत फायदे

श्रम वीरभारत न्यूज़

आर्थराइटिस में भी फायदेमंद होता है पनीर

सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष उपाय

29th March, 2021
हमारी सेहत के लिए पनीर बेहद उपयोगी होता हैं। अगर हम इसका हर रोज यूज लेंगे तो कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता हैं, जैसे नींद नहीं आने की समस्या अगर किसी को हैं तो वह हर रोज पनीर का सेवन करना चाहिए।

इसे अपनी हर रोज की डाइट में शामिल करने से डायट बैलेंस्ड हो जाती है। नींद नहीं आना जैसी समस्याओं से भी इससे काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। चलिए जानते हैं पनीर के सेहत राज के बारे में

See also  नर्सरी दाखिला: हाई कोर्ट का फैसला, दूरी की बाध्यता खत्म, केजरीवाल सरकार को झटका

अगर आप पनीर का यूज लेंगेे तो यह ऑर्थराइटिस में भी फायदेमंद होता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और उच्च मात्रा में विटामिन और मिनरल्स का सेवन है और ये सभी चीजें पनीर में मौजूद होती है। डायबिटीज के रोगियों के लिए पनीर काफी लाभकारी होता है क्योंकि इसमें मौजूद ओमैगी थ्री फैटी एसिड होमोसिस्टिन का स्तर कम करता है।

अगर महिलाएं पनीर का सेवन करेंगी तो प्रेगनेंसी की शुरुआत में होने वाली कॉमन परेशानियां भी कम हो जाती हैं। इसमें बी-ग्रुप विटामिन्स होते हैं, जो शरीर में कैल्शियम के ठीक तरह से अवशोषण में हेल्प करते हैं।

अगर आपको रात को नींद नहीं आती या फिर सोते समय बार-बार उठ जाते हैं तो सोने से पहले खाने में पनीर लीजिए। इससे नींद अच्छी आएगी। इसमें ट्राईप्टोफन एमिनो एसिड होता है, जो तनाव कम करने और नींद लाने में सहायता करता है।

=

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights