Breaking News

विजय नगर कंचन विहार लंबी में वार्ड नंबर 72 में प्रतिदिन लाइटों की आंख में चोली नहीं ध्यान दे रहे जिम्मेदार

 विजय नगर कंचन विहार क्षेत्र में गुप्त रूप से बिजली कटौती चालू है जिन अधिकारी जी यदि को फोन लगाने या या बात करने पर मेंटेनेंस का हवाला देते हैं सुबह शाम बिजली की कटौती करता विजयनगर का बिजली विभाग एक बार में नहीं सुनी जाती शिकायतें आम लोगों की क्या बात है पत्रकारों की भी नहीं सुनते बिल्ली काट देने पर 3 दिन के बाद बिजली जोड़ते मेंटेनेंस का हवाला देकर आधा-आधा घंटे की सप्लाई रोक रहे हैं मेंटेनेंस ऐसा कि ज्यादा तो जरा सी हवा पानी में तार टूट जाते हैं अधिकारी कलेक्टर से ऊपर अपने आप को समझते हैं फोन नहीं उठाते जिम्मेदार पता नहीं बिजली विभाग में क्या होगा जब डी त्रिवेदी जी थे तब विजय नगर संभाग की स्थिति सही थी सही थी लेकिन अब घड़ी चौक से लेकर कंचन विहार लम्टी तक बड़ी दिक्कत बनी हुई है आला अधिकारियों को नहीं है फिकर चाय की चुस्की ओ में गप्पू में व्यस्त रहते हैं

See also  मिनी ट्रक के पलटने से 3 मजदूर घायल, चालक की दबने से अकाल मृत्यु By manu Mishra 9June 2022
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights