विजय नगर कंचन विहार क्षेत्र में गुप्त रूप से बिजली कटौती चालू है जिन अधिकारी जी यदि को फोन लगाने या या बात करने पर मेंटेनेंस का हवाला देते हैं सुबह शाम बिजली की कटौती करता विजयनगर का बिजली विभाग एक बार में नहीं सुनी जाती शिकायतें आम लोगों की क्या बात है पत्रकारों की भी नहीं सुनते बिल्ली काट देने पर 3 दिन के बाद बिजली जोड़ते मेंटेनेंस का हवाला देकर आधा-आधा घंटे की सप्लाई रोक रहे हैं मेंटेनेंस ऐसा कि ज्यादा तो जरा सी हवा पानी में तार टूट जाते हैं अधिकारी कलेक्टर से ऊपर अपने आप को समझते हैं फोन नहीं उठाते जिम्मेदार पता नहीं बिजली विभाग में क्या होगा जब डी त्रिवेदी जी थे तब विजय नगर संभाग की स्थिति सही थी सही थी लेकिन अब घड़ी चौक से लेकर कंचन विहार लम्टी तक बड़ी दिक्कत बनी हुई है आला अधिकारियों को नहीं है फिकर चाय की चुस्की ओ में गप्पू में व्यस्त रहते हैं






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



