Breaking News

जबलपुर वार्ड 72- सफाई व्यवस्था के हाल बेहाल, संक्रामक बीमारियों का खतरा

सांकेतिक फोटो 

वार्ड नंबर 72 के खेर माता मंदिर क्षेत्र में गली नंबर 8 यहां पर कम से कम 15 से 20 डुप्लेक्स हैं और यहां पर नगर निगम के अधिकारी हैं विष्णु दुबे लगते हैं इनसे हमेशा निवेदन कर आ गया कॉलोनी वासियों द्वारा करा गया झाड़ू लगाने के लिए कचरा उठाने के लिए नाली सफाई के लिए लेकिन उनको 3 साल में कुछ भी फर्क नहीं पड़ता यदि झाड़ू लगती है तो वह एका दिन लगती है बाकी उनके यहां के जितने भी भाई हैं कर्मचारी में औरतें हैं वह के माता मंदिर क्या वहां आके बैठ जाती हैं और विष्णु जी को जब भी श्रम वीर भारत की तरफ से फोन किया जाता है तो यहां पर लीपापोती करके जस की तस स्थिति हो जाती है जी बहुत दिनों से बनी हुई है क्षेत्रवासी ट्रस्ट हो गए हैं यहां पर खुद अपने हाथों द्वारा व्यक्ति झाड़ू लगा रहा है गाय का गोबर उठा रहा है नाली साफ कर रहा है अमावस के दिन ने कभी कर लिया उसको जो हमेशा के लिए गाते हैं श्रम वीरभारत इस करो ना काल में इनकी निंदा करता है कि ना तो मच्छर की दवाइयां फिर खाएंगे और ना ही साफ-सफाई हैं करेंगे जबकि ऊपर से अधिकारी लोगों ने सख्त टिप्पणी की है कलेक्टर का आदेश है

इनको कंप्लेंट करने पर इनके सुपरवाइजर बहस करने आ जाते हैं शासन द्वारा कार्यवाही अपेक्षित है

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

See also  दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, गैर सरकारी मदद वाले स्कूल बढ़ा सकेंगे फीस
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights