Breaking News

हाईकोर्ट की टिप्पणी को लेकर सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को लेकर गुजरात हाईकोर्ट द्वारा शनिवार को की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। विपक्षी पार्टी के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जिस राज्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आते हैं और जहां के संसदीय क्षेत्र (गांधीनगर, अहमदाबाद) से गृहमंत्री अमित शाह संसद पहुंचे हैं वहां के अस्पताल के हालात काफी बदतर है। उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि जो अस्पताल नहीं चला सकते वो देश कैसे चलाएंगे।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना संकट को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रांत और गृहमंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र गांधीनगर-अहमदाबाद का हाल भी काफी खस्ता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में कोरोना की वजह से हुई मौतों के 45 प्रतिशत मामले अहमदाबाद सिविल अस्पताल से हैं। इस अस्पताल में कोविड‑19 से बीते शुक्रवार तक 377 मरीजों की जान चली गई, जो इस अविध में सभी अस्पतालों में हुई 638 मौतों में एक बड़ा आंकड़ा है।
सुरजेवाला ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट ने भी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल की दशा को ‘दयनीय’ बताते हुए अस्पताल को ‘कालकोठरी’ की संज्ञा दी है। कोर्ट ने यहां तक कहा कि यह ‘भूमिगत जेल’ से भी बदतर है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की तुलना टाइटेनिक जहाज से की जा सकती है, जो भव्य तो है लेकिन लोगों की जान नहीं बचा सकता।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति जेबी परदीवाला और न्यायमूर्ति आईजे वोरा की खंडपीठ ने कहा कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल की हालत काफी निराशाजनक और दुखद है। आज की तारीख में सिविल अस्पताल की दशा दयनीय है। उन्होंने कहा कि यह सिविल अस्पताल मरीजों के उपचार के लिए है लेकिन ऐसा जान पड़ता है कि वर्तमान में कालकोठरी जैसा है या यूं कहें कि उसे भी बदतर। दुर्भाग्य से गरीब और बेसहारा मरीजों के पास विकल्प नहीं है। 
See also  अजब-गजब : दुनिया के 5 ऐसे खतरनाक अपराधियों की कहानी, जिन्हें कोर्ट ने हजारों साल की सजा सुनाई
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights