जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते शातिर बदमाश अजीत उर्फ अप्पी सोनकर चाकू सहित गिरफ्तार, लंबित 2 वारंटो में भी की गयी गिरफ्तारी
By manu Mishra 29जुलाई2022
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
थाना प्रभारी ओमती श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि अप्पी उर्फ अजीत सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी भरतीपुर थाना ओमती का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को प्रेषित किया गया था जिससे सहमत होते हुये जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा दिनॉक 19-1-21 को अप्पी उर्फ अजीत सोनकर को जिला जबलपुर एवं सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था उक्त आदेश की तामीली दिनांक 22-3-22 को करा दी गयी थी ।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
दिनांक 2-07-2022 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ओमती का जिला बदर का आरोपी अप्पी उर्फ अजीत सोनकर चंदन वन के पास घूम रहा है।
सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां आरोपी अप्पी उर्फ अजीत सोनकर पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, तलाशी लेने पर पेंट के दाहिने जेब में चाकू रखे मिला, आरोपी से चाकू जप्त करते हुये जिला बदर के आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं 14 म.प्र.रा.सु. अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि आरोपी अप्पी उर्फ अजीत सोनकर के 2 वारंट लंबित थे जिनमें भी विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।
आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, प्रधान आरक्षक अतुल राजवैध, आरक्षक अनुराग की सराहनीय भूमिका रही।