Breaking News

अभिभावक नहीं है संतुष्ट, हाथों में तख्ती लेकर कर रहे माँग

ट्यूशन फीस जमा करने के सरकार के आदेश से अभिभावक संतुष्ट नहीं है, हाथों में तख्ती लेकर “अप्रैल-मई की पूरी फीस माफ करो” कि माँग कर रहे, अभिभावकों का कहना है जब 55 दिनों से लॉकडाउन है कमाई बंद है तो स्कूल फीस कैसे दे सकते हैं। नागरिक उपभोक्ता मंच के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि इस मांग का मंच समर्थन कर रहा है मंच के आह्वान पर जबलपुर के अलावा भोपाल, सिवनी, नरसिहपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, मंडला,गाडरवारा, करेली, नोरोजाबाद, चीचली, श्रीधाम, आदि में अभिभावकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। मंच ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार बात नही सुनेगी तब उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर फ़ीस माफी की मांग करेंगे

See also  न्यु लाईफ मल्टीस्पेस्लिेटी अस्पताल अग्नि हादसे में दर्ज गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में फरार 10 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी आरोपी डॉ. संजय पटेल डुमना एयर पोर्ट से पुलिस गिरफ्त में
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights