ट्यूशन फीस जमा करने के सरकार के आदेश से अभिभावक संतुष्ट नहीं है, हाथों में तख्ती लेकर “अप्रैल-मई की पूरी फीस माफ करो” कि माँग कर रहे, अभिभावकों का कहना है जब 55 दिनों से लॉकडाउन है कमाई बंद है तो स्कूल फीस कैसे दे सकते हैं। नागरिक उपभोक्ता मंच के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि इस मांग का मंच समर्थन कर रहा है मंच के आह्वान पर जबलपुर के अलावा भोपाल, सिवनी, नरसिहपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, मंडला,गाडरवारा, करेली, नोरोजाबाद, चीचली, श्रीधाम, आदि में अभिभावकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। मंच ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार बात नही सुनेगी तब उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर फ़ीस माफी की मांग करेंगे









Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



