
वाशिंगटन। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका में चीन विरोधी गुस्सा चरम पर है। चीन द्वारा डाटा छुपाने और जांच में सहयोग न करने के आरोपों के बीच इस बार शीर्ष अमेरिकी सांसद थोम टिलिस ने महामारी का कारण बनने वाले चीन के झूठ, छल और बातों को गुप्त रखने की कोशिशों के लिए उसे जिम्मेदार ठहराने के लिए 18 सूत्री योजना रखी है। भारत के साथ सैन्य संबंध बढ़ाना इस योजना का एक हिस्सा है। इन सुझावों में चीन से उत्पादन श्रृंखलाओं को हटाना तथा भारत, वियतनाम और ताइवान के साथ सैन्य संबंध प्रगाढ़ करना शामिल है। सीनेटर थोम टिलिस ने अपनी 18 सूत्री योजना को पेश करते हुए कहा, चीन सरकार ने खराब मंशा से बातों को छिपाया और ऐसी वैश्विक महामारी फैलाई जो हजारों अमेरिकियों के लिए आपदा बन गई है। यह वही शासन है जो अपने ही नागरिकों को श्रम शिविरों में बंद करके रखता है, अमेरिका की प्रौद्योगिकी एवं नौकरियां चुराता है और हमारे सहयोगियों की संप्रभुता के लिए खतरा पैदा करता है। उन्होंने कहा, यह अमेरिका और समूचे स्वतंत्र विश्व के लिए बड़ी चेतावनी है। मेरी कार्ययोजना चीनी सरकार को कोविड-19 के बारे में झूठ बोलने के लिए जिम्मेदार ठहराएगी, अमेरिका की अर्थव्यवस्था, जन स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को संरक्षित रखते हुए चीनी सरकार को प्रतिबंधित करेगी।
भारत को दिए जाएं मारक हथियार
सीनेटर थोम टिलिस ने भारत, ताइवान और वियतनाम को स्टेट ऑफ द आर्ट सैन्य उपकरणों के बिक्री को मंजूरी देने की मांग भी की है। उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया को सेना के पुनर्गठन और घातक सैन्य साजो-सामान के लिए मदद देने की अपील भी की। टिलिस ने अपनी योजना में यह भी कहा है कि चीन में मौजूद सभी अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को अपने देश वापस लाया जाए। वहीं, चीन के ऊपर सामान के लिए निर्भरता को खत्म भी किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें चीन को अपनी तकनीकी को चोरी करने से भी रोकना होगा और अमेरिकी कंपनियों को हमारे तकनीकी लाभ को हासिल करने के लिए आगे बढ़ाना होगा।
भारत को दिए जाएं मारक हथियार
सीनेटर थोम टिलिस ने भारत, ताइवान और वियतनाम को स्टेट ऑफ द आर्ट सैन्य उपकरणों के बिक्री को मंजूरी देने की मांग भी की है। उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया को सेना के पुनर्गठन और घातक सैन्य साजो-सामान के लिए मदद देने की अपील भी की। टिलिस ने अपनी योजना में यह भी कहा है कि चीन में मौजूद सभी अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को अपने देश वापस लाया जाए। वहीं, चीन के ऊपर सामान के लिए निर्भरता को खत्म भी किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें चीन को अपनी तकनीकी को चोरी करने से भी रोकना होगा और अमेरिकी कंपनियों को हमारे तकनीकी लाभ को हासिल करने के लिए आगे बढ़ाना होगा।
See also दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 9सितंबर2021 जबलपुर, भारत Daily Panchang Today's Auspicious Panchang 9septebar2021 Jabalpur, India Shramveerbharat news astrology articals 9septambar
Powered by Inline Related Posts