
प्योंगयांग। सर्जरी से लेकर मौत तक की खबरों को नकारकर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लोगों के सामने आए थे। हालांकि, एक झलक दिखाने के करीब दो हफ्ते से वह फिर से गायब हैं। इस बार माना जा रहा है कि वह वॉन्सान वापस चले गए हैं। सैटेलाइट फोटोज में उनकी नावों को देखकर यह अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे पहले जब वह नजर आए थे तब भी लोगों ने यह शक जताया था कि लोगों के सामने आया शख्स दरअसल किम नहीं, बल्कि उनका हमशक्ल है। अप्रैल से लेकर पिछले हफ्ते तक वॉन्सान के विला के बाहर एक 197 फुट की नाव खड़ी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नाव को किम जोंग के इस्तेमाल के लिए रिपेयर किया गया है। ऐसी अटकलें हैं कि या तो किम जोंग वहां पहुंच चुके हैं या उनके पहुंचने से पहले उनके इस्तेमाल के लिए नाव ले जाई गई है। गौरतलब है कि 11 अप्रैल के बाद किम जोंग उन नजर नहीं आए थे जिससे कई तरह की अटकलें लगने लगी थीं। 11 अप्रैल के बाद वह 2 मई को दिखाई दिए थे। एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री के बनकर तैयार होने के अवसर पर आयोजित समारोह में किम नजर आए लेकिन उसके बाद वह फिर नहीं देखे गए हैं। तब भी इस बात की आशंकी जताई गई थी कि असल में किम नहीं बल्कि उनके हमशक्ल को लाया गया था।
See also इंदौर में Corona का नया गढ़ बना नेहरू नगर, जानें अब तक कितने मिले संक्रमित मरीज
Powered by Inline Related Posts