रायपुर | छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की ओर से ताजा जानकारी दे दी गई है. श्री नारायणा अस्पताल रायपुर (Raipur) ने अजीत जोगी का हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है. शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे जारी नए हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) में अस्पताल ने अजीत जोगी लगातार चिंताजनक बनी हुई है. मालूम हो कि 9 मई को रेस्पिरेटरी अरेस्ट और कार्डियक अरेस्ट आने के बाद सीनियर जोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से वे कोमा में ही हैं.
श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 15 मई को अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने अजीत जोगी के ब्रेन की टेस्टिंग की थी. डॉक्टरों की टीम ने सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार शर्मा से टेली कॉन्फ्रेंसिंग की. फिलहाल अजीत जोगी को जो ट्रीटमेंट दिया जा रहा है उसे चालू रखा जाएगा. उनके ब्रेन और अंगों पर लगातार नजर रखी जाएगी. अगर ब्रेन स्टेम में कुछ गतिविधि देखने को मिलेगी को उसके अनुसार ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल बनाया जाएगा.
ब्रेन को किया जा रहा एक्टिव
श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका के हवाले से कहा गया था कि इंफ्रारेड रेडिएशन सहित अन्य तकनीकों से अजीत जोगी के मष्तिष्क को एक्टिव करने की कोशिश शुरू की गई है. डॉक्टर्स मेडिकल प्रोटोकॉल के मुताबिक अब ब्रेक को एक्टिव करने की कोशिशों में लए हुए हैं.
सांग थेरेपी का भी इस्तेमाल
बता दें कि बीते मंगलवार को डॉ. सुनील खेमका ने बताया था कि अजीत जोगी के ब्रेन को एक्टिव करने के लिए अस्पताल में सांग थेरेपी (Song Therapy) या ऑडियो थेरेपी दी जा रही है. इसके तहत उन्हें उनका पसंदीदा संगीत सुनाया जा रहा है. इस ऑडियो थैरेपी के बाद उनकी तबीयत में आंशिक सुधार देखा जा रहा था. इसके साथ ही उनके दिमाग में कुछ हलचल देखने को मिली थी. इतना ही नहीं जोगी के आंखों की पुतलियों के फैलाव में भी कुछ कमी आई है. वहीं 13 मई की रात अजीत जोगी के बाएं हाथ के अंगूठे में थोड़ी हलचल हुई थी. इस दौरान उनके बेटे अमित जोगी भी उनके साथ मौजूद थे. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रही है.
See also Arijit Singh with his soulful performance on the stage of 6th Royal Stag Mirchi Music Awards
Powered by Inline Related Posts