Breaking News

फर्जी डिग्रीधारी दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई

जबलपुर। झोलाछाप डॉक्टरों पर कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार प्रारंभ की गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायतों के आधार पर अब तक 13 ऐसे डॉक्टरों के चिकित्सकीय व्यवसाय की जाँच की है जिनके विरूद्ध शिकायतें प्राप्त हुई थीं ।
सीएमएचओ डॉ. मनीष मिश्रा के मुताबिक फर्जी डिग्री या बिना रजिस्ट्रेशन के चिकित्सा कर रहे डॉक्टरों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई गई है । टीम में डॉ. धीरज दवंडे, मीडिया अधिकारी अजय कुरील और डॉ. राधावल्लभ चौधरी को शामिल किया गया है ।
पिछले सात-आठ दिनों में इस दल द्वारा शिकायतों के आधार पर 13 डॉक्टरों के दस्तावेजों की जाँच की जा चुकी है । जबकि बिना उपयुक्त डिग्री या फर्जी डिग्री के आधार पर मरीजों की चिकित्सा करने के आरोप में दो चिकित्सकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है । अब तक जिन फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है उनमें रामपुर स्थित पांडे क्लीनिक के डॉ. महेन्द्र पांडे और घमापुर स्थित साई क्लीनिक के नाम पर दवाखाना चला रहे डॉ. जीतेन्द्र सिंह वर्मा शामिल हैं ।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अधिकारी के अनुसार नियम विरूद्ध चिकित्सा कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवार्ड करने वाले बिना उपयुक्त डिग्री फर्जी डिग्रीधारी अथवा डॉक्टरों के विरूद्ध जाँच की कार्यवाही लगातार जारी रखी जायेगी । उनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी ।
See also  मोटर सायकिल से जाते समय रास्ता रोककर गालीगलौज करने पर प्राणघातक हमला ,एक घायल की दौरान उपचार के मृत्यु, आरोपी युवक 15 वर्षीय किशोर सहित पुलिस गिरफ्त में By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 22,8,2022
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights