नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं। महाराष्ट्र में बदनापुर और करमाड के बीच शुक्रवार तड़के एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि मौके की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है । उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात कर हादसे की जानकारी ली और हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिये कहा है।
बतादें कि प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रैक के सहारे मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहे थे। थकान होने पर सभी मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही लेट गए। हादसे में उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला और 14 मजदूरों की जान चली गई। हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं, सभी का इलाज चल रहा है। ये मजदूर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन पर सोए हुए थे। इसी दौरान ट्रेन गुजर गई और 14 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घटना सुबह सवा पांच बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही करमाड पुलिस मौके पर पहुंची है और पटरी से शवों को हटाया है।
ये सभी मजदूर एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले थे और वह औरंगाबाद जा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंच रहे हैं। करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।
See also MP : जानें, और किन शहरों में लगा लॉकडाउन और किन शहरों में बढ़ी इसकी अवधि
Powered by Inline Related Posts