नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापतनम में गैस रिसाव के कारण कुछ लोगों की मौत को बेचैन करने वाली घटना करार देते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय इस पर निरंतर नजर रखे हुए है और उन्होंने स्वयं भी इस बारे में अधिकारियों से बात की है।
शाह ने आज टि्वट कर कहा , “ विशाखापतनम की घटना बेचैन करने वाली है। मैंने एनडीएमए के तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर निरंतर कड़ी नजर रखे हुए हैं। मैं विशाखापतनम के लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। ”
उधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मृतकों के परिवार वालों प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा, मैंने मुख्य सचिव और प्रदेश के डीजीपी से वहाँ के हालात के बारे में बात की है । एनडीआरएफ की टीम को हर जरूरी राहत पहुँचाने को कहा है। मैं लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हूँ। सैकड़ों लोग इस अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की वजह से प्रभावित हुए हैं।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। रेड्डी ने टि्वट कर कहा कि गैस रिसाव की असाधारण और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में विशाखापतनम में सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं और उन्होंने इस बारे में श्री भल्ला से बात कर उन्हें राज्य सरकार की हर संभव मदद करने का अनुरोध किया है जिससे लोगों की दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को भी जरूरी राहत उपाय करने को कहा गया है