Breaking News

ट्रंप का दावा, इस साल के आखिर में बना लेंगे टीका

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका इस साल के आखिर में कोरोना वायरस का टीका बना लेगा। फॉक्स न्यूज के एक शो टाउन हॉल के दौरान वाशिंगटन में उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि हम साल के आखिर तक कोरोना वायरस का टीका बना लेंगे। उन्होंने कहा कि वे सितंबर तक सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को दोबारा खोलने का आग्रह करेंगे। ट्रंप ने कहा, मैं चाहता हूं कि वह दोबारा खुलें। टीके की भविष्यवाणी उस समयरेखा को बढ़ाती है जिस पर अमेरिका और अन्य देशों ने चर्चा की है। सभी कोविड-19 से बचाव के लिए सबसे पहले इसे बनाने की होड़ में लगे हुए हैं। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह अमेरिकी शोधकर्ताओं को हराकर दवाई बनाने वाले अन्य देश के प्रति खुश होंगे। उन्होंने कहा, यदि कोई और देश ऐसा करता है तो मुझे खुशी होगी। मुझे परवाह नहीं है। मैं केवल ऐसा टीका चाहता हूं जो काम करे। शोध प्रक्रिया में मानव परीक्षणों के दौरान होने वाले जोखिमों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, वे वॉलंटियर (स्वेच्छाकर्मी) हैं। उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। ट्रंप ने इस बात को स्वीकार किया कि वे टीके की भविष्यवाणी पर अपने स्वयं के सलाहकारों से आगे निकल रहे थे। उन्होंने कहा, डॉक्टर्स का कहना है कि आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मैं वही कहता हूं जो सोचता हूं।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  हाई कोर्ट की नगर निगम को फटकार:शहर में फैले अवैध धर्मस्थलों को हटाने को लेकर हुई सुनवाई By manu Mishra 7July 2022
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights