Breaking News

जबलपुर: पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों में मास्क, सैनेटाईजर, ग्लब्स, एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता दवाईयॉ दी

अधिकारी, कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर पहुंचे थाने-थाने, सभी को प्रदाय किये मास्क, सैनेटाईजर, ग्लब्स, एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी एवं विटामिन ‘‘सी’’ की दवाईयॉ
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है, को जानने एवं उनका मनोबल बढाने हेतु आज दिनॉक 28-4-2020 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) थाना लार्डगंज, गोहलपुर, कोतवाली, हनुमानताल, ओमती पहुंचे, ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से आपने कहा कि इससे डरना नहीं है, सिर्फ सावधानी बरतना है आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, पूरा पुलिस विभाग आपके साथ है। ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखे, हर आधा-एक घंटे में सैनेटाईजर का उपयोग करें एवं साबुन से हाथ धोयें, गर्म पानी का गरारा करें एवं गर्म पानी पियें, कभी भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो निः संकोच आप मुझे बता सकते हैं।
आपने ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को मास्क, सैनेटाईजर , ग्लब्ज एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली होम्योपैथी एवं विटामिन ‘‘सी’’ की दवाईयॉ भी प्रदान की।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज सहित सम्बंधित थाना प्रभारी उपस्थित थे।
See also  जेल से भागने की कोशिश करे कैदी तो गोली मार दो: एडीजी
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights