उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए छिटपुट हिंसक झड़प के बीच मतदान संपन्न हो गया। तीसरे चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग कराई गई। तीसरे चरण में जिन 12 जिलों में मतदान हुआ उनमें राजधानी लखनऊ सहित कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरेया, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव आदि जिले शामिल थे।
– पांच बजे तक उत्तर प्रदेश में 61.16 प्रतिशत हुआ मतदान।
– कानपुर के किवाडी नगर में बीजेपी और कांग्रेस समर्थक भिड़े, 8 लोग घायल
– मैनपुरी के बेवर के नगला ताल में दलित युवक आलोक की हत्या, परिजनों का आरोप-आरोपी के कहने पर नहीं दिया वोट तो मारी गोली। पुलिस कर रही है इनकार।
इटावा के जसवंतनगर में बवाल, लाठीचार्ज
तीसरे चरण का मतदान खत्म होने से एक घंटे पहले इटावा के जसवंत नगर में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान सपा और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी हुई। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वोटिंग लिस्ट में नाम न होने पर मतदाताओं के पक्ष में सपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया तभी भाजपा समर्थक भी उग्र हो गए। सुरक्षा बल ने लाठी चर्ज कर भीड़ को खदेड़ा। डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे।






Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



