Breaking News

होली पर ट्रेन से यूपी, बिहार जा रहें हैं तो पढ़ें ये खबर

रेलवे ने होली और गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए विभिन्न मार्गों पर 10 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग होगी।
 
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एके रजक ने कहा कि रेलवे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक साप्ताहिक विशेष ट्रेन (03043-03044) रक्सौल और हावड़ा के बीच 7 अप्रैल से 9 जून को तक चलाएगा। विशेष ट्रेन हर शुक्रवार 3 बजे हावड़ा से चलेगी, जोकि अगले दिन रक्सौल सुबह 10 बजे पहुंचेगी।

ये ट्रेन रक्सौल से हर शनिवार दोपहर 12 बजे चलेगी और रात 11 बजकर 45‌ मिनट पर आसनसोल पहुंचेगी। विशेष ट्रेन 23 कोचों की होगी जिसमें 2 एसी फर्स्ट क्लास, 3 एसी सेकेंड क्लास, 13 स्लीपर, 5 जनरल कोच और 2 ब्रेक वैन भी होगें।

See also  दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 4सितंबर2021 जबलपुर, भारत Daily Panchang Today's Auspicious Panchang 4septebar2021 Jabalpur, India Shramveerbharat news astrology articals 4septambar

पटना-आसनसोल साप्ताहिक विशेष ट्रेन (03511-03512) 14 मई से 6 जून  तक चलेगी। यह प्रत्येक रविवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट  पर आसनसोल से  चलेगी ओर पटना जंक्‍शन पर दोपहर 2 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन की वापसी प्रत्येक रविवार पटना जंक्शन से दोपहर  3 बजकर 10 मिनट पर होगी और यह आसनसोल रात 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी। इसमें 10 डिब्बे होंगे।

रेलवे द्वि-साप्ताहिक वातानुकूलित (एसी) विशेष ट्रेन (04403-04404) बरौनी और नई दिल्ली के बीच हर शुक्रवार और मंगलवार को चलेगी। यह हर शनिवार और बुधवार को बरौनी तक समाप्त हो जायेगी। यह ट्रेन 6 डिब्बों  की होगी और यह 3 मार्च से 30 जून तक चलेगी।

See also  उत्तराखंड के लिए राहत : देहरादून जिला हुआ रेड जोन से बाहर लेकिन हरिद्वार रेड जोन में

ये विशेष ट्रेनें चलेंगी

विशेष ट्रेनें

 गाड़ी संख्या 03043-03044      रक्सौल और हावड़ा के बीच 7 अप्रैल से 9 जून तक चलेगी।
 गाड़ी संख्या 03511-03512     पटना-आसनसोल साप्ताहिक विशेष ट्रेन 14 मई से 6 जून  तक चलेगी।
 गाड़ी संख्या 04403-04404     बरौनी और नई दिल्ली के बीच हर शुक्रवार और मंगलवार के बीच चलेगी।
 गाड़ी संख्या 04405-04406     एसी स्पेशल ट्रेन दरभंगा और नई दिल्ली के बीच 2 मार्च से 29 जून तक चलाई जायेगी।
 गाड़ी संख्या 04415-04416      दरभंगा-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन 11 मार्च से सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर चलेगी।
 गाड़ी संख्या 01173-01174     छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-पटना स्पेशल 9 मार्च से चलेगी।
 गाड़ी संख्या 01175-01176     मुंबई और पटना के बीच 13 मार्च से चलेगी

See also  रायपुर एयरपोर्ट से मिलेंगी 5 फ्लाइट्स, जानें कितना होगा किराया और क्या है नया शेड्यूल

होली के दौरान अन्य विशेष ट्रेनों को मुजफ्फरपुर-हावड़ा, हबीबगंज-पटना जंक्शन और पटना-आनंद विहार रूट पर चलाया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights