Breaking News

टीचर ने 54 मासूमों को बनाया दरिंदगी का शिकार, क्लिपिंग बनाकर किया ब्लैकमेल

जयपुर में एक ट्यूशन टीचर ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। उसने एक के बाद एक 54 अलग-अलग मासूम, किशोर-किशोरियों की खुद के साथ अश्लील मोबाइल क्लिपिंग बनाई। क्लिपिंग बनाने में उसने अन्य साथियों की मदद ली। क्लिपिंग परिजनों को दिखाने का डर दिखाकर उसने कई बच्चों के साथ बार-बार गलत हरकतें की। 
पुलिस के अनुसार इस टीचर ने 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों को शिकार बनाया। पुलिस ने रामगंज निवासी टीचर रमीज को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से इन क्लिपिंगों को बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि इस टीचर ने अश्लील हरकतों के साथ ब्लैकमेलिंग के जरिए बच्चों से रुपए तक वसूले हैं। 

See also  शासकीय खाद्यान की गेंहू की 120 बोरियों को वैधानिक अनुमति के बिना मकान पर भण्डारण करना पाये जाने पर उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता मोह. बुरहान रजा, अब्दुल मेहमूद रंगरेज, मिनी ट्रक के चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज By manu Mishra 7, June 2022

पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है और उसके साथी की तलाश कर रही है। डीसीपी उत्तर अंशुमन भौमिया ने बताया कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल से अश्लील क्लिप्स बरामद कर ली गई हैं। मोबाइल की जांच की जा रही है जिससे और जानकारी मिल सके।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights