Breaking News

… तो इस तरह से बढ़ सकती है आपके जूतों की उम्र!

नई दिल्ली: क्‍या आपको भी चमड़े के जूतों की देख-रेख करने और उन्‍हें साफ करने में दिक्‍कतें आ रही हैं. अगर हां तो आज कार्लटन लंदन कंपनी के जापान में डिजाइनर जोजी सुजेनो ने जूतों को लंबे समय सेफ रखने के संबध में कुछ सुझाव दिए हैं:
  • चमड़े के जूतों को अगर साफ करने या बदबू हटाने में दिक्कत महसूस हो रही है तो इस पर बासी रोटी की पपड़ी को जूतों पर रगड़े.
  • सफेद सोल के जूते को साफ करने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें.
  • हील वाले नए फुटवेयर पहनने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें और मोजे के साथ पहनें.
  • चमड़े के जूतों पर पड़ीहुई खरोंच या निशान को हटाने के लिए भी नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • जूते की बदबू दूर करने के लिए उसमें ड्राई टी बैग भी रख सकते हैं.
  • पेटेंट चमड़े के जूतों पर पड़े खरोंच के निशान को हटाने के लिए रूई और पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें.
  • चमड़े के जूते से पानी का दाग हटाने के लिए सिरका और टूथब्रश का इस्तेमाल करें.
See also  घर के इस हिस्से में बदलाव करने से पहले जान लें ये बातें
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights