बारिश के मौसम में घाना के लालपुल में घूम रहे मगरमच्छ:जबलपुर से मगरमच्छ देखने लालपुर पहुंच रहे लोग, मगरमच्छ का वीडियो आया सामने
By manu Mishra 24जुलाई2022
लालपुल में मौजूद मगरमच्छ
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
बारिश के बाद घाना के लालपुल में मगरमच्छ घूमते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल तेज बारिश के बाद मगरमच्छ एक बार फिर लालपुल में दिखाई देने लगे हैं। वहीं घाना से रिठौरी रोड पर स्थित लालपुल में मगरमच्छ को देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है लालपुल में मगरमच्छ अक्सर देखे जाते हैं। लेकिन तेज बारिश के बाद इस बार मगरमच्छों की संख्या बढ़ गई है। लालपुल के नजदीक पुलों में जब तेज बारिश में पानी ओवरफ्लो हो जाता है। तब ग्रामीण इसी लालपुल का उपयोग आवागमन के लिए करते हैं। ग्रामीणों का कहना है गांव में मगरमच्छ को लेकर किसी भी प्रकार का दहशत का माहौल नहीं है। लालपुल में इसी तरह मगरमच्छ तेज बारिश में हमेशा देखे जाते रहे हैं।






Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



