Breaking News

Jabalpur मेडिकल कॉलेज का कारनामा:युवक को पैर में लगी बुलेट, डॉक्टर ने कहां जीवन भर रहती है, कोई दिक्कत नहीं निकालना भी नहीं चाहिए

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Jabalpur मेडिकल कॉलेज का कारनामा:युवक को पैर में लगी बुलेट, डॉक्टर ने कहां जीवन भर रहती है, कोई दिक्कत नहीं निकालना भी नहीं चाहिए

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 20,8,2022


मेडिकल कॉलेज में एक नया मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक को करीब 15 दिन पहले हुए बेलखेड़ा गोलीकांड में देर रात पैर में गोली मारी जाती है। घायल युवक को मुलायजे के लिए मेडिकल रेफर कर दिया जाता है। घायल रंजीत लोधी के मुताबिक बिना एक्सरे के प्राथमिक उपचार के बाद 2 घंटे में डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं जब घायल युवक रंजीत को डिस्चार्ज करने के बाद बेहद दर्द महसूस हुआ। तो युवक ने 8 दिन के बाद नरसिंहपुर स्थित निजी संस्थान में अपना एक्स-रे कराया। जहां युवक के पैर में गोली फंसी हुई है।

See also  दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ मुहूर्त 30 - Jul - 2022 Jabalpur, India आज का उपाय 300ग्राम शक्कर पीपल के पेड़ मे डाले शनि की साढ़ेसाती और पीड़ा मे आराम मिलेगा अचानक धन लाभ होगा

युवक ने की डॉक्टर की ऑडियो रिकॉर्डिंग

जब युवक इसकी शिकायत लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा और डॉक्टरों से कहा कि गोली फसने से कोई दिक्कत तो नहीं होगी… तब डॉक्टर ने दो टूक कहा दवाइयों से आराम लग जाएगा, बुलेट लगने से कोई दिक्कत नहीं होती है… बहुत लोगों को बुलेट लगती है… आपको क्या लगता है… निकालना भी नहीं चाहिए फालतू में क्यों ऑपरेशन कराना….

जिसके बाद घायल युवक रंजीत पटेल ने अस्पताल प्रबंधन की शिकायत कलेक्टर से की है। जहां कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं।


रंजीत लोधी ने आरोप लगाया है कि 2 घंटे के बाद डिस्चार्ज लेटर पर डॉक्टर के द्वारा में रंजीत लोधी भर्ती नहीं होना चाहता हूं मुझे भर्ती करने की डॉक्टर द्वारा सलाह दी गई थी। के डिस्चार्ज लेटर पर मुझसे जबरदस्ती हस्ताक्षर करा दिया गया। युवक का कहना है। आरोपियों के द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

See also  ममता ने धनकड़ को लिखा पत्र, बताया अबतक का सबसे खराब राज्यपाल

​​​​​​यह है मामला….

बेलखेड़ा के ग्राम पावला में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच पद के प्रत्याशी रहे प्रेम पटेल ने युवक रंजीत लोधी को गोली मार दी थी। जिसके बाद घायल युवक के पैर में दो गोली धंस गई थी। वहीं तनाव की स्थिति के बाद देर रात मौके पर पुलिस पहुंची थी। और घायल युवक को मेडिकल रेफर कर दिया गया था। वहीं मेडिकल रेफर में 2 घंटे इलाज के उपरांत घायल युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया था। मामले के बाद बेलखेड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।


Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights