Breaking News

कार में मिला संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव, मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं एफएसएल डाक्टर के द्वारा शव एवं घटना स्थल का किया जा रहा निरीक्षण By manu Mishra 23जुलाई2022

 कार में मिला संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव, मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं एफएसएल डाक्टर के द्वारा शव एवं घटना स्थल का किया जा रहा निरीक्षण

By manu Mishra 23जुलाई2022

     


       

 थाना बरेला चौकी गौर अंतर्गत आज दिनॉक 23-7-2022 को शाम लगभग 6 बजे ग्राम मंगेली के पास हाईवे के नर्मदा पुल पर एक कार के खडे होने की सूचना पर चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा हमराह स्टाफ को लेकर तत्काल पहुंचे, पुल के उपर कार क्रमंाक एमपी 20 सीजे 9414 खड़ी मिली, कार के बाजू में चप्पल उतरी हुई थी, एक मोबाईल कार के उपर रखा हुआ था, कार की पिछली सीट पर एक महिला लेटी हुई अवस्था में मृत पडी थी, कार मे आगे की ओर सीट के पास पिस्टल एवं एक खाली खोखा तथा एक माईक आईडी आज तक 24×7 लिखा है कार के अंदर मिली।

See also  वृद्ध महिला की हमला कर हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश By manu Mishra 8,8,2022

 X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X             

 

घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के निर्देश पर थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र यादव, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, तथा  एफएसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे।

कार में मिला संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव, मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं एफएसएल डाक्टर के द्वारा शव एवं घटना स्थल का किया जा रहा निरीक्षण By manu Mishra 23जुलाई2022


   मृतिका की शिनाख्तगी के प्रयास हेतु कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर पतासाजी की गयी तो कार बजरंग नगर रांझी निवासी थियोफिल विजय कुमार लाल के नाम पर रजिस्टर्ड होना पायी गयी, कार के मालिक के सम्बंध में पतासाजी करते हुये पतासाजी की गयी तो कार के मालिक द्वारा इंद्रा नगर रांझी निवासी दोस्त बादल पटेल के द्वारा सुबह मांग कर ले जाना बताते हुये बताया कि बादल अक्सर कार मांग कर ले जाता था। कार के पिछली सीट पर मृत मिली युवती की पहचान सुश्री अनिभा केवट उम्र 25 वर्ष निवासी जोगनी नगर रामपुर के रूप मे हुई। मौके पर उपस्थिति अधिकारियों के द्वारा एफएसएल डाक्टर की उपस्थिति में  शव का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है,  बादल पटेल की पतासाजी हेतु टीमें लगायी गयी है।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  नाबालिग से दुष्कर्म पर आजीवन कारावास:मां के साथ बाहर सो रही पीड़िता को आरोपी मुंह दबाकर ले गया था बाहर By manu Mishra 2 July 2022
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights