Breaking News

थाना सिहोरा अंतर्गत पिता की हत्या कर शव को जलाने वाला हत्यारा बेटा चंद घंटों में पकड़ा गया By manu Mishra 20 July 2022

 थाना सिहोरा अंतर्गत पिता की हत्या कर शव को जलाने वाला हत्यारा  बेटा चंद घंटों में पकड़ा गया

By manu Mishra 20 July 2022

           


थाना सिहोरा अंतर्गत आज दिनॉक 20-7-22 को प्रातः 8 बजे ग्राम दर्शनी में बेटे द्वारा पिता की हत्या कर जला देने की सूचना पर थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ श्रीमति कुवारी कोल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम दर्शनी सिहोरा ने बताया कि दिनॉक 19-7-2022 की रात 9 बजे उसका बेटा आदेश कोल काम से अपने साथी मनोज पटेल एवं सुरेश पटेल के साथ घर वापस आया तथा मनोज एवं सुरेश पटेल को उनके घर तक छोडने चला गया जो लगभग 10 मिनट बाद वापस घर आया, घर मे वह एवं उसके पति रामजी कोल थे। उसके पति रामजी एवं बेटा आदेश दोनों ही शराब पीये हुये थे, आपस में विवाद करने लगे, बेटे आदेश कोल ने गालीगलौज कर हाथ मुक्को से मारपीट कर अपने पिता रामजी कोल को जमीन पर पटक दिया, उसने बीच बचाव करते हुये मारपीट करने से मना किया लेकिन बेटा आदेश नहीं माना, डर के कारण वह घर के बाहर खडी टैक्टर ट्राली कि नीचे छिप गयी, बेटे आदेश ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया, उसके पति एंव बेटा दोनों घर के अंदर ही थे, उसके पति के चिल्लाने की आवाज आ रही थी, आज सुबह लगभग 6-7 बजे उसने  अपने बडे लडके को पूरी बात बतायी एवं घर आकर घर के दरवाजे को खुलवाया, बेटे आदेश ने दरवाजा खोला वह घर के अंदर पहुंची तो देखा कि घर का बिस्तर एवं अन्य सामान जला हुआ था, खटिया टूटी एवं जली हुई थी, उसके पति जमीन पर पडे थे जिनके उपर कंबल पडा हुआ था उसने कंबल हटाया तो देखा कि उसके पति आग से जले हुये थे जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके बेटे आदेश ने उसके पति रामजी उम्र 62 वर्ष की हत्या कर जला दिया है।

See also  दैनिक राशिफल आज का राशिफल रवि वार, 25 जुलाई, 2021 Daily Horoscope Today's Horoscope , SundayJuly 25 2021 श्रमवीर भारत न्यूज़ /एस्ट्रोलॉजी वास्तु शास्त्र 25जुलाई2021/

     X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X         

 घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे।

               वरिष्ठ अधिकारियों एवं सूचना पर पहुंची एफ.एस.एल. डॉ. नीता जैन की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।


             *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी  की  शीघ्र  गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर  थाना सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में टीमें गठित कर लगायी गयी।

See also  16 वर्षिय किशोरी के साथ जबरदस्ती करने वाले को मान्नीय न्यायालय ने किया 10 वर्ष के कठोर कारावास के दण्ड एवं 4 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित      

गठित टीमों द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी बेटे आदेश कोल उम्र 28 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

               आरोपी बेटे आदेश कोल ने पूछताछ पर बताया कि पिता राम जी कोल बिना वजह शराब पीकर गाली गलौज करते थे, रात में भी जब वह काम से वापस आया तो गालीगलौज करने लगे तो मारपीट करते हुये उसने पिता जी को सिर के बल पटक दिया जिससे पिता रामजी कोल की मृत्यु हो गयी, तो उसने कमरे का दरवाजा बंद कर घर के ओढने-बिछाने आदि के कपडे एकट्ठा कर आग लगा दी ताकि यह लगे कि पिता की मृत्यु आग से जलने से हुई है।

See also  छल कपट पूर्वक धोखाधडी करते हुये अमानत में खयानत कर 2 करोड़ 80 लाख रूपये हड़पने वालों के विरूद्ध मदनमहल पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज


 *उल्लेखनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में हत्यारे बेटे को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटों में  पकड़ने में  उप निरीक्षक महेंद्र जाटव, सहायक उप निरीक्षक रंजीत सिंह, लालजी, आरक्षक प्रदीप, राजेश पटेल, सुजीत, रमेश मालवीय, हेमंत शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights