पुरानी रंजिश के चलते सिर पर चीप पटक कर युवक की हत्या करने वाले फरार 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
By manu Mishra shramveerbharat news 🗞️
4 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर कर लिया गया था गिरफ्तार
थाना बेलबाग में दिनॉक 27-7-2022 की रात्रि में प्रेमसागर सुलभ काम्पलैक्स के पास मारपीट होने एवं घायल को उपचार हेतु सिटी अस्पताल ले जाये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट हमराह स्टाफ के पहुचंी जहॉ सोहन करसा उम्र 45 वर्ष निवासी प्रेमसागर नगर निगम क्वार्टर राधा कृष्ण वार्ड थाना हनुमानताल ने बताया था कि वह प्राईवेट ठेकेदारी का काम करता है। आज दिनांक 27/07/22 के रात्रि लगभग 9 बजे वह भानतलैया से अपने लड़के आकाश के साथ मोटर सायकल से वापस घर लौटा और घर के सामने खड़ा हो गया उसी समय उसका भतीजा अरूण ऊर्फ छोटा चौटेल मोटर सायकल से अपने घर से निकला तभी उसके घर के सामने रहने वाला रिंकू रान एवं राजू समुद्रे बोले इसको पकड़ो और जान से मार दो तो जय और अजय समुद्रे ने पीछा कर सुलभ काम्प्लेक्स के पास गाड़ी फंसाकर अरूण को रोड मे गिरा दिये, पप्पू ऊर्फ सुरेश समुद्रे, नीरज बिरहा, शुभम नन्हेट कुलिया से दौड़कर आयें और अरूण चौटेल को जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे जय, अजय, बाबू समुद्रे, नीरज बिरहा, शुभम नन्हेट सभी लोग मिलकर उसकेे भतीजे अरूण ऊर्फ छोटा चौटेल की हत्या करने की नियत से वहीं पड़े पत्थर की चीप को अरूण के चेहरे मे पटकने लगे जिससे भतीजे अरूण को सिर व चेहरे मे गंभीर चोंटे आ गयी खून निकलने शोर सुनकर शिवा करसा, दीपक चौटेल, अप्पा सोनकर आ गये सभी ने मिलकर बीच बचाव कर भतीजे अरूण चौटेल को ईलाज के लिये सिटी अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ भतीजे अरूण ऊर्फ छोटा चौटेल उम्र 27 वर्ष मृत्यु हो गयी है। पुरानी रंजिश के कारण सभी ने मिलकर उसके भतीजे अरूण ऊर्फ छोटा चौटेल के सिर मे पत्थर, चीप पटक कर हत्या कर दिये हैं।
⭐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल मौके पर पहुंचे।
सोहन करसा की रिपेार्ट पर 1 रिंकू रान 2 राजू समुद्रे 3 पप्पू ऊर्फ सुदेश समुद्रे 4 नीरज बिरहा 5 शुभम नन्हेट 6 जय समुद्रे 7 अजय समुद्रे 8 बाबू ऊर्फ कृष्णा समुद्रे 9 कार्तिक समुद्रे के विरूद्ध धारा 302,34 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना मे ंलिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट के नेतृत्व में स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर सरगर्मी से तलाश पतासाजी कर गोराबाजार मे दबिश देते हुये आरोपी जय समुद्रे उम्र 25 वर्ष, नीरज बिरहा उम्र 25 वर्ष, जय के भाई कार्तिक समुद्रे उम्र 18 वर्ष, एवं साहिल समुद्रेे उम्र 21 वर्ष चारों निवासी प्रेमसागर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया था, शेष फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।
आज दिनॉक 18-8-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अरूण की हत्या के आरोपी सरकारी कुआ शमशान घाट के पास छिपे हुये हैं सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये सुदेश उर्फ पप्पू समुर्दे उम्र 37 वर्ष, कृष्णा उर्फ बाबू समुर्दे उम्र 37 वर्ष, अजय समुद्रे उम्र 25 वर्ष तीनों निवासी प्रेमसागर को घेराबंदी कर पकड़ा गया है तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार दिनॉक 19-8-2022 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।






Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



