अवैध शराब का कारोबारी गिरफ्तार पकड़ी गई 50000 की शराब
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रतिद्वंद्वियों को अवैध मादक पदार्थ / शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को लिंगित करते विरूद्ध कार्यवाही के आदेशित किया गया है।
आदेश के पैटर्न में चरम। पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण / अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली की टीम के द्वारा 1 आरोपी को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया। 3-4-21 की रात में मुखबिर से सूचना मिली कि पारिजात बिल्डिंग के पीछे चेरीताल का रहने वाला आशीष उर्फ सनी साहू घर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखने वाले घर के सामने से बेच रहा है सूचना पर मुखबीर की पसंद स्थान पर दबिश ने दी गयी है जहाँ मुखबिर के लिए हुलद का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर दौड़ का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष उर्फ शनि साहू उम्र 30 वर्ष निवासी पारिजात बोल की पीठरीताल की रहने वाले ने बताया कि व्बीर की सूचना से अवगत करें पर तलाशी ली जो अपने घर के सामने एक कागज के कार्टून में 7 बाटल बैगपर कंपनी की अंग्रेजी शराब, एक कार्टून में 5 बाटल मेकडावल नम्बर 1 रखे मिले और घर के पीछे तीन कागज के कार्टून में बैगपर कंपनी की 36 बब्बल, 2 कार्टून में 8 पीएम कंपनी की 24 बाटल रखी गई,