Breaking News

पाकुड़ में शौच करने गई महिला से 11 युवकों ने 6 घंटे तक किया

 

पाकुड़ में शौच करने गई महिला से 11 युवकों ने 6 घंटे तक किया 

गैंगरेप/
देश
/
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपी खेत में बैठकर शराब पी रहे थे. वह उनलोगों को नहीं देख पाई. और जैसे ही शौच करने वहां बैठी, दो-तीन युवकों ने आकर उसे पकड़ लिया. चिल्लाने की कोशिश की तो मुंह को गमछे से बंद कर दिया और धमकी देने लगे. उसके बाद सभी 11 आरोपियों ने खदान के पीछे खलिहान में ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह घटना की पुलिस से शिकायत करेगी, तो वे लोग उसे जान से मार देंगे.
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई 35 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की छानबीन में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि घटना के आरोपी विप्लव पहाड़िया, तपन पहाड़िया, सुजित पहाड़िया, कालू पहाड़िया, माड़ू पहाड़िया, मंडल पहाड़िया, चिचींग पहाड़िया, ओरमूल पहाड़िया, रघु पहाड़िया, मोटू पहाड़िया, रघु पहाड़िया, शुशु पहाड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ये सभी उसी गांव के रहने वाले हैं.
See also  दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश हो गया चोरी, मालकिन ने रखा 1 लाख का
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights