मोनू जैन सहारा की रिपोर्ट श्ररम वीर भारत न्यूज़
आदि आदिवासी महिला के साथ घिनौना कृत्य प्रेम जाल में फंसा कर किया लगातार बलात्कार
मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक शादीशुदा युवक द्वारा आदिवासी महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है l बताया जाता है आरोपी पीड़िता को प्रेम जाल में फंसा कर डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण किया है l आरोपी के खिलाफ धारा 376 एवं sc-st एक्ट के तहत मुकदमा दायर कर लिया गया है l पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है l मामला मंदसौर जिले के भानपुरा का है, जहां ओसरना गांव निवासी सुरेश नायक पर आदिवासी महिला ने पत्नी बनाने का वादा करते हुए डेढ़ साल से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है l जानकारी के मुताबिक आरोपी पेशे से सफाईकर्मी है l इसके साथ वह खदानों में मजदूरों की आवश्यकता होने पर मजदूरों को लाता है l इसी बीच सुरेश नायक जिला झाबुआ के सांदला निवासी महिला को मजदूरी के लिए औसरना में खदानों मे काम के लिये लाया था l इस बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया l पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे पत्नी बनाने का वादा करते हुए विगत डेढ़ साल से शारीरिक संबंध बना रहा थाl यह बात जब आरोपी की पहली पत्नी को पता चली तो उसने आरोपी के साथ रह रही आदिवासी महिला से विवाद किया और घर से निकाल दिया l इसके बाद पीड़ित महिला भानपुरा थाने पहुंची और उसने आरोपी सुरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई l पीड़िता का कहना है कि- ‘सुरेश ने मुझे मजदूरी के बहाने यहा लाकर और शादी करने का लालच दिया और विगत डेढ़ साल से मेरे साथ शारीरिक सम्बंध बनाकर शोषण करता रहा l’ पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी सुरेश के खिलाफ धारा 376 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दायर कर विवेचना में लिया है l फ़िलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ का रही है