मुंबई पालघर इलाके मे हॉस्पिटल मे 13 लोगो की जल कर हुईं मौत मुंबई: महराष्ट्र की अस्पताल में एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आयी है। शुक्रवार के तड़के पालघर जिले के विरर में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें 13 मरीजों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में जब आग लगी उस वक्त आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था।
शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। मरीजों को दूसरी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी दिलीप शाह ने जानकारी दी कि रात 3 बजे एसी में से अचानक आग नीचे गिरी। आईसीयू में आग लगने से 13 मरीजों की मौत हो गई है। गंभीर मरीजो को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने जांच के कड़े आदेश दिये हैं। एक ओर जहां महाराष्ट्र में कोरोना के कारण हालात खराब होते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार राज्य की अस्पतालों से ऐसी खबरें सामने आ रही है।
बीते बुधवार को ही नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया था। ऑक्सीजन टैंक लीक होने से सप्लाई रोक दी गई थी जिसके कारण वेंटिलेंटर पर मौजूद 22 मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया था। इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी थी कि ऑक्सीजन टैंक लीक हो गई थी।
लीकेज रोकने के लिये तकरीबन आधे घंटे तक सप्लाई रोक दी गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त वेंटिलेंटर पर 23 मरीज मौजूद थे, जिन्हें सप्लाई रोकने के कारण ऑक्सीजन मिलनी बंद हो गई थी। इसमें 22 मरीजों की मौत हो गई। इस घटना में अभी जांच चल रही है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।