हत्या नाव में सवारी बैठाने की बात को लेकर 2 दिन पूर्व हुये विवाद पर आज पुनः विवाद करते हुये हाथ घूसों से मारपीट एवं चाकू से हमला कर युवक की हत्या, 3 आरोपी चंद घंटे में पकड़े गये, फरार 1 की तलाश
By manu Mishra 12जुलाई2022
थाना ग्वारीघाट मे आज दिनांक 12-7-22 की दोपहर में बर्मन मोहल्ला दुर्गा मंच के सामने मारपीट में घायल को भण्डारी अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को अजय बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी रेल्वे स्टेशन के पास बर्मन मोहल्ला ग्वारीघाट ने बताया कि आज सुवह लगभग 11-10 बजे दुर्गा मंच के पास उसके चाचा के लड़के राहुल बर्मन और सत्यम बर्मन, नरबद बर्मन, दीपक यादव, इंगा बर्मन के बीच गाली गलोज होने लगी, राहुल बर्मन ने गालियां देने से मना किया तो चारों गाली गलोज करते हुये राहुल बर्मन के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, सत्यम बर्मन ने चाकू से हमला कर राहुल बर्मन के गले में दाहिने तरफ चोट पहुॅचा दी, राहुल बर्मन बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, उसने तथा मोनू कपूर एवं सूरज बर्मन ने बीच बचाव किया तो चारों गाली गलोज करते हुये वहां से भाग गये। राहुल को इलाज के लिये मोटर सायकिल से भण्डारी अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर ने राहुल बर्मन उम्र 26 वर्ष को चैक कर मृत घोषित कर दिया । हत्या करने की नीयत से गालीगलोज करते हुये नरबद बर्मन, दीपक यादव, इंगा बर्मन ने हाथ मुक्को से तथा सत्यम ने चाकू से हमला कर राहुल के गले मे चोट पहुंचा दी जिससे राहुल की मृत्यु हो गयी । पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर धारा 294, 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
X । (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी नरबद बर्मन उम्र 38 वर्ष , दीपक यादव उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी बर्मन मोहल्ला ग्वारीघाट, इंगा उर्फ बिनोद बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी उमाघाट तिराहा ग्वारीघाट को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि मृतक राहुल बर्मन एवं आरोपी सत्यम बर्मन दोनों ग्वारीघाट में नाव चलाते हैं, दो दिन पूर्व सवारी को लेकर दोनों में वाद विवाद हुआ था, उसी बात को लेकर आज पुनः विवाद हो गया था। फरार आरोपी सत्यम बर्मन की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – हत्या के आरोपियों को चंद घंटों में पकड़ने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक डी.एस. तोमर, सहायक उप निरीक्षक प्रेम लाल भवेदी, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र, मुकेश शुक्ला, ओमप्रकाश, आरक्षक अजय , तरूण, संदीप की सराहनीय भूमिका रही।