शातिर लुटेरा अद्दू उर्फ अल्तमस, साथी सहित गिरफ्तार छीनी हुई सोने की 1 चेन एवं 7 मोबाईल कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये के तथा घटना में प्रयुक्त चुरायी हुई बिना नम्बर की जुपिटर स्कूटी जप्त
By manu Mishra 12July 2022
अपराध जिनमे गिरफ्तारी की गई -*
1 – थाना गोरखपुर अपराध क्रं- 415/22 धारा 392 भादवि
2 – थाना गोरखपुर अपराध क्रं 416/22 धारा 379,356 भादवि
नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
1.अददू ऊर्फ अल्तमस पिता मोह. आबिद उम्र 23 वर्ष निवासी टपरिया बस्ती नरसिंह मंदिर के पीछे मदन महल
2. असलम अंसारी पिता मजीद अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी बाबाटोला हनुमानताल
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
*जप्ती -* आरोपी अददू ऊर्फ अल्तमस के कब्जे से छीनी हुई सोने की 1 चेन वजनी करीब एक तोला, कीमती 50 हजार रूपये की एवं 1 एमआई कंपनी मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त चुराई हुई बिना जुपीटर स्कूटी, एवं आरोपी असलम अंसारी से विभिन्न कंपनियो के 06 नग मोबाईल फोन कुल कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये के।
*घटना क्रमांक 1*- दिनाक 05-07-22 को श्रीमति माया देवी लोकवानी उम्र 72 साल निवासी फेयरडिल अपार्टमेंट महानददा गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि शाम करीब 04 बजे एचडीएफसी बैंक के सामने महानददा गोरखपुर के पास नीले रगं की बिना नंबर की एक्टिवा गाडी का चालक अपना मुंह बांधे आया और गले से एक सोने की चेन जिसमें लाकेट लगा था छीन कर भाग गया । रिपोर्ट पर अपराध क्रं- 415/22 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
*घटना क्रमांक 2-* दिनांक 05-07-2022 को आरक्षक सतीश कौशल निवासी कंटगा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि कंटगा तिराहा गोरखपुर से पैदल गोरखपुर बाजार तरफ जा रहा था तभी एक ब्लू कलर की बिना नंबर की स्कूटी में पीछें से एक व्यक्ति आया और जोर से धक्का दिया तथा मेरे हाथ में लिया एमआई कंपनी का मोबाइल लेकर भाग गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रं 416/22 धारा 379, 356 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व क्राईम ब्राचं एवं थाना गोरखपुर की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये संदेही अद्दू उर्फ अल्तमस पिता मोह. आबिद उम्र 23 वर्ष निवासी नरसिंह मंदिर के पीछे थाना मदन महल को गुलजार होटल के पास मदन महल के पास से अभिरक्षा में लेते हुये थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी, पूछताछ पर गोरखपुर क्षेत्र से चेन एवं मोबाईल छीनना स्वीकार करते हुये छीनी हुई सोने की चेन एवं मोबाईल घर पर छिपाकर रखना बताते हुये गोरखपुर एवं ओमती क्षेत्र से अन्य 3-3 मोबाईल छीनकर अपने साथी असलम अंसारी निवासी बाबाटोला हनुमानताल के पास बेचने के लिए रखना बताया, अद्दू उर्फ अल्तमस की निशादेही पर छीनी हुई सोने की 1 चेन एवं 1 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की जुपिटर वाहन जिसे आनंदनगर बस स्टॉप के पास से दिनॉक 4-7-2022 को चुराया था को जप्त करते हुये, असलम अंसारी निवासी बाबाटोला को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी जिसने अद्दू उर्फ अल्तमस द्वारा छीने हुये 6 मोबाईल बेचने हेतु देना बताया, असलम अंसारी की निशादेही पर 6 मोबाईल जप्त करते हुये धारा 41(1-4) जा.फौ./ 392 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये दोनों आरोपियेां को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है पकडा गया आरोपी अद्दू उर्फ अल्तमस शातिर लुटेरा है 10 दिन पूर्व ही जेल से छूटा है जिसके विरूद्ध पूर्व से 8 अपराध जिसमें थाना मदनमहल में 4 लूट एवं 2 चोरी तथा 1 आर्म्स एक्ट के एवं थाना गोरखपुर में 1 लूट के पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – पतासाजी करते हुये आरोपियो को गिरफ्तार कर छीना हुआ मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल, उप निरीक्षक ब्रजभान सिंह, उप निरीक्षक कौशल किशोर समाधिया, क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजय पांडेय, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, बृम्हप्रकाश मिश्रा, नीरज तिवारी, सादिक अली, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही ।