Breaking News

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी चालक गिरफ्तार 300 पाव देशी कीमती 30 हजार रूपये की एवं ऑडी कार कीमती लगभग 47 लाख रूपये की जप्त By manu Mishra 12 July 2022

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी चालक गिरफ्तार 300 पाव देशी कीमती 30 हजार रूपये की एवं ऑडी कार कीमती लगभग 47 लाख रूपये की जप्त

By manu Mishra 12 July 2022


फरार सटोरिये दिलीप खत्री एवं दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री के कहने पर ऑडी कार में ले जाई जा रही थी शराब*

   पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

   X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X           

See also  जबलपुर न्यूज़ कारतूस बेचने की फिराक में खड़ा आरोपी गिरफ्तार, 18 कारतूस जप्त By manu Mishra 31July 2022

नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज ने बताया कि आज दिनंाक 12-7-22 की सुवह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुछ देर से शास्त्री ब्रिज के पीछे राजकुमारी बाई बाल निकेतन अनाथालय के बगल में रेल्वे पटरी के पास से ऑडी कार से अवैध शराब का परिवहन करेगा, सूूचना से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई शास्त्री ब्रिज के नीचे ऑडी कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 0088 का चालक पुलिस को देखकर काफी तेज गति से भागा जिसका पीछा करते उक्त कार को पुल नम्बर 3 के पास तिराहे पर घेराबंदी कर रोककर कार चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम विवेक गौतेल उम्र 23 वर्ष निवासी सेठीनगर गोरखपुर बताते हुये  संजय खत्री तथा दिलीप खत्री का ड्रायवर होना बताया जो   तलाशी लेने पर ऑडी कार की डिक्की में 6 पेटी में 300 पाव देशी शराब रखे मिलां, आरोपी से उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर संजय खत्री एवं दिलीप खत्री दोनों निवासी नेपियर टाउन ओमती के कहने पर अवैध शराब का परिवहन करना बताया, आरोपी विवेक गौतेल के कब्जे से 300 पाव देशी शराब कीमती 30 हजार रूपये की एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त कार कीमती लगभग 47 लाख रूपये की जो कि संजय खत्री की पत्नि के नाम पर रजिस्टर्ड है को  जप्त करते हुये तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 120 बी भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

See also  दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 31अगस्त2021 जबलपुर, भारत Daily Panchang Today's Auspicious Panchang 31August2021 Jabalpur, India Shramveerbharat news astrology articals 31August


 *उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक विपिन तिवारी, आरक्षक प्रमोद सोनी, अजीत, विक्रम की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights