Jabalpur पुलिस की कस्टडी में युवक ने खाया जहर:मेडिकल कालेज़ में भर्ती, हालत खतरे से बाहर

जबलपुर के मझगवां थाने में देर रात एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना के बाद पुलिस ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब थाने में युवक को एक युवती के साथ पुलिस लेकर आई थी इस दौरान पुलिस अभीरक्षा में युवक बाथ रूम जाने का बहाना किया और जहर खा लिया। घटना के बाद मझगंवा थाना पुलिस ने युवक को पहले सिहोरा अस्पताल और फ़िर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँची।
मझगवां थाना पुलिस के मुताबिक युवक शाहरुख जो कि सिहोरा निवासी है। उसने मझगवां में रहने वाली लड़की को अपने साथ लेकर कहीं चला गया था। तकरीबन 1 हफ्ते पहले युवती के पिता की शिकायत पर मझगवां थाना पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी इस दौरान पुलिस को जानकारी लगी की युवक-युवती जबलपुर में ठहरे हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अपने साथ देर रात थाने ले आई। पुलिस ने युवती को उसके परिवार वालों को सौंप दिया जबकि युवक को अभीरक्षा में ले लिया।
युवक शाहरुख को मझगवां थाना पुलिस अपने साथ रखी हुई थी इस दौरान युवक ने बाथ रूम जाने का बहाना किया। तब पुलिस आरक्षक उसे थाने में बने बाथ रूम ले गए। जहां उसने अचानक ही जहर निकाला और खा लिया। जहर खाते ही शाहरुख की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके चलते उसे सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।