साल भर धन लाभ चाहिए तो श्री गणेश जी की पूजाअपने जन्म राशि, लग्नानुसार करें
साल भर धन लाभ चाहिए तो श्री गणेश जी की पूजाअपने जन्म राशि, लग्नानुसार करें
भगवान श्री गणेश जी सभी देवताओं में प्रथम पूज्यनीय है तथा इनका पूजन देव, दानव, किन्नर व मानव सभी करते हैं। हमारे द्वारा प्रत्येक शुभ कार्य के पहले भगवान श्री गणेश जी की आराधना व पूजन किया जाता है। श्री गणेशजी की आराधना करने से नाना प्रकार के कष्टों का क्षय होता है। श्री गणेश जी की शास्त्रोक्त विधि अनुसार पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है ।
पार्वतीनंदन श्री गणेश जी की गणेशोत्सव के दौरान अपने जन्म लग्न के अनुसार पूजन करे तो आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी । जन्म लग्न देखने के लिए हमारी App में जन्म पत्रिका पर click करे और जन्म विवरण दर्ज कर अपना लग्न देखे, और प्राप्त लग्न के अनुसार नीचे दिए गए मंत्र का श्री गणेश जी की पूजा के लिए उच्चारण करें।
1
मेष लग्न
ॐ धूम्रवर्णाय नम:
2
वृषभ लग्न
ॐ गजकर्णाय नम:
3
मिथुन लग्न
ॐ गणाधिपाय नम:
4
कर्क लग्न
ॐ विश्वमुखाय नम:
5
सिंह लग्न
ॐ गजाननाय नम:
6
कन्या लग्न
ॐ ज्येष्ठराजाय नम:
7
तुला लग्न
ॐ कुमारगुरवे नम:
8
वृश्चिक लग्न
ॐ ईशानपुत्राय नम:
9
धनु लग्न
ॐ गणाधिराजाय नम:
10
मकर लग्न
ॐ गजकर्णकाय नम:
11
कुंभ लग्न
ॐ निधिपतये नम:
12
मीन लग्न
ॐ शुभाननाय नम:






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



